टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आजकल के जमाने में कोई भी ऐसा इंसान नहीं होगा जिसको अच्छा खाना पसंद नहीं होगा.बहुत लोग खाने के लिए जीते है. अगर आप भी जमशेदपुर में रहते है और खाने के शौकीन है तो आपके लिए बिस्टुपुर का खाऊ गली किसी जन्नत से कम नहीं है.यहां आते ही आपको ऐसे खाने के स्टाल मिल जाएंगे. जिस पर तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनते है.यहां हर शाम फास्ट फूड का मेला लगता है जहां हजारों लोग खाने के लिए पहुंचते है.
डोसा, चौमिन से लेकर सैकड़ों स्वादिष्ट फ़ूड देख ललच जाएगा आपका मन
यदि आप जमशेदपुर के निवासी है और आप बिस्टुपुर स्थित खाऊ गली को नहीं जानते है तो फिर शायद आप जमशेदपुर को सही मायने में नहीं जानते है क्योंकि खाने के शौकीन लोग कभी ना कभी बिस्टुपुर के खाऊ गली जरूर आयेंगे यहां का स्वादिष्ट खाना लोगों के जहन में उतर जाता है. एक तरफ जहां लोग फास्ट फूड को देखते ही ललच जाते है तो वहीं कई लोगों के मुंह में पानी आ जाता है.यदि आप भी खाने के शौकीन हैं तो आपको एक बार जरूर खाऊ आना चाहिए.
जाने यहां आने का रास्ता
यदि आप मोमोज,चाउमिन बर्गर, गोलगप्पा, पापड़ी कुछ भी खाना चाहते है तो आपकी एक ही जगह पर मिल जाएगा.खाने के शौकीन लोगों के लिए यह नजारा आंखों को सुकून देने वाला होता है तो वहीं दिल को भी सुकून देता है.अगर आपको यहां का पता नहीं पता है तो चलिए हम आपको बता देते है.बिस्टुपुर के खाऊ गली आने के लिए सबसे पहले आपका बिस्टुपुर के प्रसिद्ध नटराज होटल के पास आना है. वहां से पेट्रोल पंप से सीधा जो रास्ता महिला कॉलेज के अंदर जाता है.आपको वही जाना है जहां KMPM कॉलेज के गेट के सामने आपको खाऊ गली का खुबसूरत नजारा दिख जाएगा.जहां हजारों लोग आपको खाते हुए दिखेंगे.
आज ही उठाये खाने का लुफ्त
खाऊ गली में एक से एक स्वादिष्ट व्यंजन बहुत ही सस्ते क़ीमत पर मिलते है, जहां आपको 50 रुपये में चाउमिन 60 से 70 में डोसा, बिरयानी आदि मिल जाएंगे. यदि अब तक आप लोगों ने खाऊ गली में जाकर स्वादिष्ट व्यंजन का लुप्त नहीं उठाया है तो आज ही जाए और इसका लुफ्त उठाएं.
