धनबाद(DHANBAD):धनबाद में होने वाले विकास कार्यों के लिए विभिन्न विभागों के बीच संचार, सहयोग और तालमेल को सुगम बनाने को लेकर बुधवार को धनबाद समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें रेलवे, नगर निगम, जिला परिषद सही अन्य विभागों के अधिकारी और तमाम एजेंसीज के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
प्रशासन द्वारा हर प्रकार के सहयोग देने पर चर्चा
उपायुक्त ने इस बैठक को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि धनबाद के विकास में जिला प्रशासन, जिला परिषद, नगर निगम और रेलवे की महत्वपूर्ण भूमिका है, ऐसे में इन चारों विभागों में आपसी समन्वय बहुत जरूरी है, इसी को ध्यान में रखते हुए आज की यह कोडिनेशन बैठक थी. जिसमे सभी बड़े प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हुई.धनबाद रेलवे के नार्थ और साउथ साइड में बड़ा मॉर्डनाइजेशन होना है, उसमें जिला प्रशासन द्वारा हर प्रकार के सहयोग देने पर चर्चा हुई उन्होंने कहा कि यह बैठक मूल रूप से सभी विभागों में आपसी तालमेल बिठा कर विकास कार्यों में योगदान दिया जाए, रेलवे, एनएचएआई, जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों से समय पर एनओसी कैसे निर्गत किया जाए, ताकि विकास कार्यो में विलंब न हो इसपर चर्चा की गई.
इन सभी बातों पर हुई चर्चा
उन्होंने कहा कि दशकों से बारिश के मौसम में धनबाद में होने वाली यातायात समस्या, लोगों के आवागमन में आने वाली सभी तरह की परेशानियों को इस वर्ष बारिश के मौसम के पूर्व समाप्त करने का पूरा-पूरा प्रयास किया जा रहा है.जिसको लेकर संबंधित सभी विकास परियोजनाओं को पूरा करने प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा कि सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को कैसे पूरा किया जाए इसपर भी चर्चा की गई उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के दौरान जो भी दुकानें हटेंगी, उन दुकानदारों को जिला प्रशासन पुनः कही दुकान निर्माण कर उन्हें अलॉट करेगी.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
