धनबाद (DHANBAD): चिरकुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी और अवैध हथियार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से ब्राउन शुगर, एक देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इस संबंध में निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने मैथन स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.
एसडीपीओ ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में लगातार एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार देर रात चिरकुंडा पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान मोटरसाइकिल संख्या JH10 BY 8197 पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया गया.
पुलिस को देखते ही दोनों युवक बाइक मोड़कर भागने लगे. संदेह होने पर पुलिस ने पीछा किया, जिसमें एक आरोपी को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कुमारधुबी निवासी अजहरुद्दीन अंसारी उर्फ शाहरुख के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और छह पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसका कुल वजन करीब 1.40 ग्राम बताया गया है. इसके अलावा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है.
एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी के साथ मौजूद बाबू खान उर्फ शमशेर खान मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. दोनों के खिलाफ चिरकुंडा थाना में पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस पूछताछ में कई अन्य संदिग्धों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी शाहरुख को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
