रांची (RANCHI): जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मोटर चोरी के संदेह में एक 18 वर्षीय युवक की ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
गांव की बैठक बनी मौत का कारण
यह घटना बुढ़मू थाना क्षेत्र के चांया गांव की है. शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे तुलसी नायक के बेटे विक्की नायक और उसके साथी विवेक मुंडा को ग्रामीणों ने सिंचाई मशीन चोरी के आरोप में पकड़ लिया. दोनों को गांव की बैठक में ले जाया गया, जहां आरोप स्वीकार करने का दबाव बनाया गया. विक्की द्वारा आरोप से इनकार करने पर गुस्साए ग्रामीणों ने लात-घूंसे और डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर दी.
इलाज के दौरान तोड़ा दम
गंभीर रूप से घायल विक्की को परिजन बुढ़मू सीएचसी ले गए, जहां से उसे रिम्स रेफर किया गया. हालांकि, रांची ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
आठ दिन पहले हुई चोरी, पुलिस को नहीं दी गई सूचना
जानकारी के मुताबिक, पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि कामेश्वर यादव और विष्णु यादव के कुएं से करीब आठ दिन पहले पानी की मशीन चोरी हुई थी. चार दिन बाद कामेश्वर की मशीन वापस मिल गई, लेकिन विष्णु यादव की मशीन अब तक नहीं मिली. हैरानी की बात यह है कि दोनों ने चोरी की सूचना थाने को नहीं दी. ग्रामीणों ने खुद ही जांच शुरू की और शक की सुई विक्की पर टिक गई.
मां का आरोप: पहले से बनाया जा रहा था दबाव
मृतक की मां भुटकी देवी ने बताया कि गुरुवार रात कामेश्वर यादव उनके घर आया था और विक्की पर चोरी का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को गांव की बैठक में कबूलनामा देने की बात कही थी. शुक्रवार सुबह जब विक्की शौच के लिए तालाब की ओर गया, तभी दो लोग उसे बाइक पर बैठाकर बैठक में ले गए, जहां मारपीट की घटना हुई.
सात नामजद, दर्जनों अज्ञात पर हत्या का केस
परिजनों की शिकायत पर बुढ़मू पुलिस ने कामेश्वर यादव, सरूला मुंडा, बबिया मुंडा, रामजीत महतो, मानव यादव, बिनोद उरांव और विजय मुंडा समेत दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. मुख्य आरोपी कामेश्वर यादव सहित चार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है.
पुलिस की अपील: कानून हाथ में न लें
थाना प्रभारी नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. वहीं, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि चोरी या किसी भी अपराध की सूचना सीधे थाने को दें, खुद कानून हाथ में न लें. इस घटना ने ग्रामीण इलाकों में भीड़ द्वारा किए जा रहे “न्याय” पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
