रांची (RANCHI) : आदित्य साहू ने पार्टी कार्यालय में पूजा और हवन के बाद औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने खुद प्रदेश अध्यक्ष के कक्ष में सभी औपचारिकताएं पूरी कराईं और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी. पदभार संभालने के बाद आदित्य साहू ने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है और ऐसे में एक छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलना गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर तय करना किसी सामान्य कार्यकर्ता के लिए बड़ी उपलब्धि है. आदित्य साहू ने यह भी कहा कि जब भी कोई जिम्मेदारी मिलती है तो मन में एक डर रहता है कि कहीं कोई गलती न हो जाए, जिससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचे.
उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जिस उद्देश्य और सपने के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है, अब उस सपने को बूथ स्तर तक ले जाना उनकी प्राथमिकता होगी. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संगठन को और मजबूत किया जाएगा. साथ ही केंद्र सरकार के ‘सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास’ के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा करने की दिशा में काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संगठन को हर घर तक पहुंचाकर झारखंड में पार्टी को हर स्तर पर मजबूत किया जाएगा.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आदित्य साहू ने मंडल और बूथ से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर तय किया है. उन्होंने कहा कि आदित्य साहू उनके नेता हैं और उन्हें संगठन के हर स्तर पर काम करने का अनुभव है, जिसका फायदा पार्टी को मिलेगा. मरांडी ने भरोसा जताया कि बूथ के कार्यकर्ता से लेकर प्रदेश स्तर के नेताओं तक की बातों को समझने में उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी.
बाबूलाल मरांडी ने यह भी कहा कि पहले आदित्य साहू के पास दो जिम्मेदारियां थीं, जिसकी वजह से वह कई काम खुलकर नहीं कर पा रहे थे और उन पर अतिरिक्त बोझ था. अब जिम्मेदारियों में बदलाव के बाद संगठनात्मक काम और बेहतर तरीके से होंगे, जिसका लाभ आने वाले दिनों में पार्टी को जरूर मिलेगा.
