धनबाद (DHANBAD): मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के वार्षिक परीक्षा "2026 की तैयारी के निमित्त उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देशानुसार प्री बोर्ड की परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मोटिवेट करने एवं शेष सभी विद्यालयों का परिणाम अनुकूल प्राप्त करने के उद्देश्य से शनिवार को न्यू टाउन हॉल में पुरस्कृत करने के लिए पुरस्कार सह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान प्री बोर्ड परीक्षा के निमित प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 691 विद्यार्थियों को उपायुक्त, एसएसपी, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, एसडीएम द्वारा सम्मानित किया गया. साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के शिक्षकों, शिक्षा विभाग के कर्मियों को भी सम्मानित किया गया.
उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि आज एक छोटा सा कार्यक्रम ही सही किंतु हम लोगों ने प्रयास किया है कि कुछ विद्यार्थियों को सम्मान स्वरूप कुछ उपहार दे. उन्होंने बच्चों से कहा की यहां से वापस विद्यालय जाकर और मेहनत करना होगा. 15 जनवरी से दूसरी प्री बोर्ड होने है, उसके भी टॉपर्स को हम जिला स्तर पर कार्यक्रम करके सम्मानित करेंगे.
उपायुक्त ने कहा कि फाइनल बोर्ड एग्जाम के टॉपर्स को हम झारखंड दर्शन और टॉप 30 को जिला प्रशासन भारत भ्रमण में दिल्ली भेजेगा. अब यह आप पर है कि आप उसे लिस्ट में आते हैं या नहीं, इसलिए आप बेहतर तैयारी करें, हम सभी जिला प्रशासन आपके साथ है. उन्होंने कहा कि पूरे शिक्षा विभाग की टीम को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने उम्मीद से कहीं बेहतर कार्य किया और आज मेरे हिसाब से शिक्षा परियोजना धनबाद पूरे राज्य के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरा है. धनबाद जिला आगामी बोर्ड परीक्षाओं में पूरे राज्य में शीर्ष प्रदर्शन करें और राज्य के शीर्ष टॉपर्स में आधे बच्चे हमारे धनबाद के हो, इसी भरोसे के साथ में सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देता हूँ.
वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि धनबाद जिला अभी 13वें स्थान पर है, इस बार की बोर्ड परीक्षा में उम्मीद करते है कि हम प्रथम स्थान हासिल करे. इसके लिए आप सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों को कड़ी मेहनत करनी है. प्री बोर्ड परीक्षा में जो गलतियां हुई होंगी, उसे सुधार करनी है. मोबाइल फोन और इंटरनेट का प्रयोग काफी संभल कर करना ही. सोशल मीडिया से दूरी बनाते हुए पढ़ने के उद्देश्य से ही फोन का प्रयोग करे. अपने दिमाग से सरकारी स्कूल और प्राइवेट स्कूल को बाहर निकले और हमेशा यही सोचें कि हम सबसे बेहतर है. जिला प्रशासन की ओर से सभी संसाधन आप तक पहुंचाए जा रहे हैं, कड़ी परिश्रम करें ,आपको सफलता अवश्य मिलेगी.
उप विकास आयुक्त सन्नी राज ने कहा कि जिला के हर बच्चे में ये क्षमता है कि वो बोर्ड में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि अपने अंदर की पढ़ने तथा अच्छा प्रदर्शन करने की छोटी सी आग को ज्वालामुखी बनाये. साथ हीं सभी शिक्षक सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करे. सभी बच्चे परीक्षा के अंतिम समय तक प्रैक्टिस करते रहे, परीक्षा केंद्र में भयमुक्त होकर परीक्षा दे. जो भी बच्चे पढ़ने में थोड़ा कमजोर हैं, उनपर विशेष ध्यान दें, सभी बच्चों को अच्छे नंबर से पास कराना हम सब की जिम्मेदारी है.
नगर आयुक्त आशीष गंगवार ने कहा कि समय प्रबंधन करते हुए भयमुक्त होकर सभी विद्यार्थी परीक्षा दे. परीक्षा के भय को हावी मत होने दे, भय मुक्त होकर सभी परीक्षा दे. प्री बोर्ड में जो भी गलतियां हुई होंगी, उस पर ज्यादा मेहनत करे ताकि फाइनल बोर्ड परीक्षा में गलती न हो.
अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे ने कहा कि आज के आधुनिक दौर में युवा वर्ग मोबाइल फोन और इंटरनेट के आदि है, इसके भी दो पहलू है. मोबाइल फोन और इंटरनेट का सदुपयोग और दुरुपयोग दोनों है. निर्भर करता है कि आप किस प्रकार से इसका प्रयोग करते हैं. आप सभी विद्यार्थियों के लिए बेहतर होगा कि स्टडी मैटेरियल के लिए मोबाइल फोन का प्रयोग करें. बोर्ड एग्जाम पास है, उस पर फोकस करते हुए कड़ी मेहनत करें और अपने साथ-साथ स्कूल और जिला का नाम रोशन करें. आप सभी छात्र-छात्राओं को आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए ढेरों शुभकामनाएं, आशा है कि बोर्ड की परीक्षा में आप सभी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
मौके पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त सन्नी राज, नगर आयुक्त आशीष गंगवार, अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.
