धनबाद(DHANBAD): साइबर फ्रॉड ठगी करने को लेकर अलग अलग तरीके से लोगो को अपना शिकार बना रहे है. पहले तो एक भाई की दुहाई दी ,फिर भाई ने ही बहन से लाखों रुपए भयादोहन कहें या फिर डिजिटल अरेस्ट, लाखों रुपए की ठगी कर ली.यह मामला पुटकी थाना क्षेत्र में आने वाले भागाबांध ओपी क्षेत्र के भागबांध बस्ती के रहने वाली तिलकी देवी के साथ हुआ है.दरअसल तिलकी देवी की नाबालिग बेटी को इंस्टाग्राम(8092614160)पर एक लड़के ने कहा कि मेरी कोई बहन नहीं है तुम ही मेरी बहन हो.मैं तुम्हारे लिए गिफ्ट भेज रहा हूं.
इस तरह बुना जाल
गिफ्ट भेजने के लिए एयरपोर्ट जा रहा हूं. डिलिवरी के लिए आए तो तुम रिसीव कर लेना. बेटी ने कहा कि ठीक है भाई.इसके थोड़ी देर बाद फिर उसी नम्बर से बताया गया कि उसकी गाड़ी एक्सीडेंट हो गया और पैसे भेजने के लिए कहा गया.जिसके बाद नाबालिग बेटी ने अपनी मां को फोन दिया. उसके बाद उसी नम्बर से दोबारा फोन आया.कहा गया कि आपके वजह से ही मेरा एक्सीडेंट हुआ है.पैसे नहीं देंगी तो पुलिस पहुंचेगी और तुम्हे घसीटते हुए लेकर आयेगीं. तिलकी देवी ने कहा कि इसके बाद मोबाइल पर एक वीडियो भी भेजा,जिसमें एक महिला को पुलिस ले जा रही थी. यह सब देखकर डर गई.उसके बाद साउदी अरब में रहने वाले भाई को फोन किया.उसने मेरे बैंक अकाउंट में पैसे भिजवाए.फोन करने वाले लड़के ने स्कैनर भेजा. स्कैनर के जरिए उसे 2 लाख 7 हजार 201 रुपए भेजें.जिसके बाद भी वह 3 लाख रुपए की मांग और करने लगा.इसके बाद घटना की जानकारी अपने पड़ोसियों और आसपास के लोगों को दी.जिसके बाद लोगों ने सायबर फ्रॉड होने की बात बताई.
पुलिस ने आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है
इसके बाद सरायढेला सायबर थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दी.सायबर थाना द्वारा पहले नेशनल पोर्टल पर मामला ऑनलाइन दर्ज कराने के लिए कहा गया.हीरापुर के एक सायबर कैफे में जाकर नेशनल पोर्टल में ऑनलाइन शिकायत के बाद फिर से सायबर थाना पहुंचे.एक लिखित शिकायत भी सायबर थाना में की.
सायबर थाना की पुलिस ने आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.वहीं मामले को लेकर सायबर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद ने कहा कि मामले की लिखित आवेदन मिली है.पीड़ित के द्वारा नेशनल पोर्टल में ऑनलाइन शिकायत की गई है. 24 घंटे के बाद नेशनल पोर्टल पर दर्ज ऑनलाइन शिकायत सायबर थाना को मिलती है.सायबर थाना में ऑनलाइन शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
