रांची(RANCHI): राजधानी रांची में बच्चा चोर और गायब होने की खबरें हाल के दिनों में सुर्खियों में है. पहले अंश और अंशिका फिर कन्हैया लापता हो गया. इस बीच पहले पुलिस ने अंश और अंशिका को खोज निकाला. फिर कन्हैया की तलाश शुरू की. जिसमें रांची पुलिस ने कन्हैया को सोमवार को कोडरमा से बरामद कर लिया. ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम को सफलता मिली. जिसमें एक बच्चा 61 दिन बाद अपने माँ बाप से मिल गया.
लेकिन कन्हैया के लापता होने की कहानी अलग है.कन्हैया किसी बच्चा चोर या अपराधी के चंगुल में नहीं फंसा था. बल्कि वह खुद परिवार से अलग हो गया. रांची पुलिस के द्वारा विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि ओरमांझी थाना में 11 दिसंबर 2025 को कन्हैया कुमार पिता अर्जुन साव के गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ. जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू की. ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में दो दर्जन पुलिस अधिकारियों की टीम बच्चे की खोज में जुटी.
बच्चे की तस्वीर सभी जगह सर्कुलेट किया गया. सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया और आम लोगों से अपील की गई. अगर बच्चा कहीं मिलता है तो इसकी जानकारी पुलिस को दे. इसी बीच कोडरमा से एक सूचना मिली. जिसमें बताया गया कि बच्चा कोडरमा चंदवारा में देखा गया है.जिसके बाद पुलिस ने बच्चे का सत्यापन किया और फिर रांची पुलिस की टीम ने कन्हैया को बरामद कर लिया.
जब कन्हैया से रांची पुलिस ने पूछताछ की. तो उसने बताया कि वह अपने नानी घर बिहार के हाजीपुर से लौटने के दौरान कोडरमा में उतर गया. उसके पास आगे जाने के लिए पैसा नहीं था. और वह खुद छुप कर रह रहा था. उसके घर में माँ बाप ठीक व्यवहार नहीं करते है. इसी वजह से वह दोबारा घर जाने की कोशिश भी नहीं किया.
.jpeg)