☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

दिल्ली में झारखंड की सेहत पर बड़ा मंथन! आयुर्वेदिक कॉलेज से लेकर मेडिकल सीटें बढ़ाने तक, केंद्र से मिली हरी झंडी

दिल्ली में झारखंड की सेहत पर बड़ा मंथन! आयुर्वेदिक कॉलेज से लेकर मेडिकल सीटें बढ़ाने तक, केंद्र से मिली हरी झंडी

नई दिल्ली/रांची : गुरुवार को नई दिल्ली में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव से अहम बैठक की. करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत, आधुनिक और जनहितकारी बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई. केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के प्रस्तावों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए कई बिंदुओं पर सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. बैठक में झारखंड स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार भी मौजूद रहे.

झारखंड को मिलेगा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल

खनिज संपदा और औषधीय पौधों से भरपूर होने के बावजूद झारखंड में अब तक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल नहीं था. इस मुद्दे को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने केंद्र के सामने मजबूती से रखा. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में आयुर्वेदिक कॉलेज सफलतापूर्वक चल रहे हैं, जबकि झारखंड में आयुष चिकित्सा की अपार संभावनाएं हैं. डॉ. अंसारी ने एक सरकारी और एक निजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल खोलने का प्रस्ताव रखा, जिस पर केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है.

मेडिकल कॉलेजों और सदर अस्पताल में हाईटेक लैब

राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और रांची सदर अस्पताल में जापानी तकनीक से लैस अत्याधुनिक हाईटेक लैब स्थापित करने का प्रस्ताव भी रखा गया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनकी प्राथमिकता झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को हाईटेक बनाना है, ताकि मरीजों को जांच और इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े और एक ही जगह सटीक जांच व बेहतर इलाज मिल सके.

MBBS और PG सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव

धनबाद के एसएनएमसीएच और जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज समेत राज्य के अन्य मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों की संख्या 100 से बढ़ाकर 250 करने और पीजी सीटों में इजाफा करने का प्रस्ताव रखा गया. डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए सीटों में बढ़ोतरी बेहद जरूरी है. केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया कि विशेषज्ञ टीम के निरीक्षण के बाद इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.

हर जिले में बनेंगे वेलनेस हेल्थ सेंटर

राज्य के सभी जिलों में वेलनेस हेल्थ सेंटर या हेल्थ कॉटेज बनाने पर भी सहमति बनी है. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार 60:40 के अनुपात में वित्तीय सहयोग करेंगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हेल्थ कॉटेज ऐसे केंद्र होंगे, जहां मरीज बेहतर माहौल में इलाज पा सकेंगे और अस्पतालों पर लोगों का भरोसा और मजबूत होगा. इस प्रस्ताव को भी केंद्र की मंजूरी मिल गई है.

अबुआ स्वास्थ्य योजना को मिलेगा केंद्र का साथ

डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि झारखंड सरकार की अबुआ स्वास्थ्य योजना के तहत कार्डधारकों को 15 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है. यदि केंद्र सरकार का सहयोग मिलता है, तो यह योजना और ज्यादा प्रभावी होगी. केंद्रीय मंत्री ने तुरंत दो अस्पतालों के नाम भेजने का निर्देश दिया, ताकि केंद्र की ओर से सहयोग शुरू किया जा सके.

केंद्रीय मंत्री ने की झारखंड हेल्थ मॉडल की तारीफ

केंद्रीय मंत्री प्रताप राव जाधव ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के प्रयासों से झारखंड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई दिशा मिल रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार झारखंड को बिना किसी भेदभाव के उसका पूरा हक देगी. डॉ. इरफान अंसारी के झारखंड आने के निमंत्रण को केंद्रीय मंत्री ने स्वीकार करते हुए कहा कि वे जल्द ही राज्य का दौरा कर स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा करेंगे.

बैठक को बताया ऐतिहासिक

डॉ. इरफान अंसारी ने इस बैठक को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी. आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और मेडिकल सीटों में बढ़ोतरी से राज्य को बड़ी संख्या में कुशल डॉक्टर मिलेंगे, जो झारखंड की सेवा करेंगे. अपर मुख्य सचिव अजय कुमार ने कहा कि सभी जरूरी कागजी प्रक्रियाएं जल्द पूरी कर केंद्र सरकार को भेजी जाएंगी, ताकि योजनाओं को तेजी से जमीन पर उतारा जा सके. इस अहम बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे.

Published at:22 Jan 2026 12:19 PM (IST)
Tags:jharkhand newsmajor discussion on healthcaremajor discussion on healthcare in JharkhandAyurvedic collegesincreasing medical seatscentral governmentapproval
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.