रांची (RANCHI): रातू रोड फ्लाईओवर पर पिस्का मोड़ के समीप बुधवार को एक गंभीर सड़क दुर्घटना हो गई. पंडरा की ओर से आ रही टाटा हैरियर कार फ्लाईओवर पर सफाई कार्य में लगी एक JCB से टकरा गई. हादसा उस समय हुआ जब JCB अचानक रिवर्स होने लगी और पीछे से आ रही कार उसकी चपेट में आ गई.
टक्कर इतनी तेज थी कि कार के एयरबैग खुल गए. कार में सवार तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला को गंभीर चोट आई है. घायल महिला चंचला तिवारी का हाथ टूटा है, जबकि अन्य सवारों को हल्की चोटें लगी हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
कार में मौजूद संजय तिवारी ने बताया कि JCB एक महिला चला रही थी और फ्लाईओवर पर आगे-पीछे दोनों ओर सफाई का कार्य चल रहा था, लेकिन यातायात को नियंत्रित करने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं थी.
हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने फ्लाईओवर पर इस तरह भारी मशीनों से सफाई कराए जाने पर नाराजगी जताई. स्थानीय लोगों का कहना है कि व्यस्त फ्लाईओवर पर बिना ट्रैफिक नियंत्रण के JCB जैसी मशीनों का संचालन बेहद खतरनाक है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसे कार्यों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और वैकल्पिक ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
