गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक काठ के बक्से से अजगर का बच्चा बरामद किया गया. यह मामला देवरी प्रखंड के जलखरियोडीह गांव से जुड़ा हुआ है, जहां इस अनोखी घटना को लेकर पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार, जलखरियोडीह गांव की एक महिला ऑटो से चकाई से अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान चकाई में एक व्यक्ति कपड़े में लिपटा हुआ काठ का बक्सा लेकर उसी ऑटो में सवार हुआ और कुछ दूरी तय करने के बाद बटपार गांव के पास ऑटो से उतर गया. इसके बाद ऑटो महिला को उसके गांव तक छोड़ने पहुंचा.
गांव पहुंचने पर ऑटो चालक ने महिला के अन्य सामान के साथ उस काठ के बक्से को भी उतार दिया और वहां से चला गया. महिला ने बक्से को अपना सामान समझकर खुशी-खुशी घर ले आई. लेकिन जैसे ही घर में बक्सा खोला गया, महिला समेत परिवार के सभी सदस्यों के होश उड़ गए. बक्से के अंदर किसी खजाने की जगह अजगर का बच्चा निकला.
घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंचे और अजगर के बच्चे को सुरक्षित तरीके से कब्जे में लिया. बताया जा रहा है कि अजगर शिशु अवस्था में था. इसके बाद वन विभाग की टीम उसे जंगल में ले जाकर सुरक्षित रूप से छोड़ आई.
इस संबंध में देवरी के वनपाल नीरज पांडेय ने बताया कि जलखरियोडीह गांव से अजगर के बच्चे का सफल रेस्क्यू किया गया है. उन्होंने बताया कि अजगर का वजन लगभग 15 किलोग्राम था.
घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कुछ लोग इसे सर्प तस्करी से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ इसे महज संयोग मान रहे हैं. फिलहाल वन विभाग पूरे मामले की पड़ताल में जुटा हुआ है.
रिपोर्ट : दिनेश रजक
