धनबाद : जिले में 3 फ़रवरी से मैट्रिक व इंटरमीडियट की परीक्षा शुरू हो रही है. शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जैक बोर्ड ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है. न्यू टाउन हॉल में कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में डीडीसी सन्नी राज सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव डीईओ सहित सभी प्रखण्ड अंचल के बीडीओ सीओ और सभी थाना के थानाध्यक्ष उपस्थित रहे.
परीक्षार्थी को 30 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य
एडमिट कार्ड केवल स्कूल के माध्यम से प्राप्त होंगे और परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी को 30 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य है. परीक्षा में मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित है. जिले मैट्रिक के लिए 96 और इंटर के लिए 81 सेंटर बनाए गए हैं. मैट्रिक में 29500 और इंटर में करीब 25 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे. मैट्रिक की परीक्षा 17 फ़रवरी और इंटर की परीक्षा 23 फ़रवरी तक चलेगी. जैक के दिशा निर्देशों के आलोक में आज न्यू टाउन हॉल में एक महत्वपूर्ण बैठक हुईं जिसमे उपस्थित हुए मजिस्ट्रेट, केन्द्राधीक्षक, पुलिस पदाधिकारी और सभी बीडीओ और सीओ को उनके कार्य क्षेत्र से परिचित कराया गया. बैठक में कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने पर बल दिया गया.
दो पाली में परीक्षा का होगा संचालन
डीडीसी ने बताया कि परीक्षा को लेकर आवश्यक बातों से पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. प्रश्न पत्र को कैरी करने में बरती जानेवाली सावधानियों से भी परिचित कराया गया है ताकि कही कोई त्रुटि की गुंजाईश न रहे. परीक्षाएं दो पाली में ली जाएंगी. छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा. परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. परीक्षार्थियों का सेंटर के भीतर प्रवेश से पहले आवश्यक जांच भी होगी. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. हर सेंटर पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे. सिटी एसपी ने बताया कि परीक्षा ऐसे समय में शुरू की जा रही ज़ब निकाय चुनाव भी साथ साथ है ऐसे में विधि व्यवस्था को बनाए रखना भी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी.
रिपोर्ट – नीरज कुमार
.jpeg)