जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर से एक बड़ा अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा है. जहां एक साथ 83 बच्चों को स्कूल से निकाल दिया गया. टैगोर सोसाइटी स्कूल में छठी, सातवी और आठवीं क्लास के 84 बच्चों को नोटिस थमा दिया गया है. जिसे लेकर विद्यालय परिसर के बाहर अभिवावक जमकर हंगामा कर रहे हैं. अब आप ये सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा क्यूँ ? इन बच्चों ने ऐसा क्या किया जिसकी वजह से उन्हें निलंबित कर दिया गया.
बच्चों को रिजल्ट बनी वजह
ये पूरा मामला बच्चों के रिजल्ट को लेकर है. स्कूल प्रबंधन ने 6वी 7वी और 8वी के कुल 83 बच्चों को फेल करते हुए उन्हें नोटिस थमा दिया. जिसके बाद परिजन स्कूल के बाहर रोते बिलखते नजर आए. उनका कहना है कि अब आखिरकार उनके बच्चे का भविष्य क्या होगा. अभिभावाकों का कहना है कि उनके बच्चों को एक और मौका दिया जाए. वहीं दूसरी तरफ स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि 83 बच्चे परीक्षा में पास नहीं कर पाए जिसकी वजह से इन्हें TC दे दिया गया है. उनका कहना है कि इनमें से कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जिनके व्यवहार की वजह से उन्हें निकाला गया है.
छात्र नेता ने किया सवाल
इस पूरे मामले के बाद छात्र नेता भी वहां आ पहुंचे. शुरू में तो स्कूल की तरफ से किसी ने भी बात करने से मना कर दिया. RTE ACT को लेकर सवाल उठे. घंटों भर हंगामे के बाद स्कूल प्रबंधन बात करने के लिए तैयार हुए. सारी बातों के बाद अब ये फैसला लिया गया कि इन बच्चों का एक बार फिर इग्जाम लिया जाएगा. एक सप्ताह में दोबारा एग्जाम करवा जाएगा अगर दोबारा भी बच्चे पास नही होंगे तो उन्हें नोटिस थमा दिया जाएगा. हालांकि अब सवाल ये उठता है कि स्कूल द्वारा ऐसी मनमानी क्यूँ . क्या बच्चों को स्कूल से निकालना ही एक मात्र विकल्प है. आगे चलकर इन बच्चों के भविष्य खराब होने की जिम्मेवारी कौन लेगा. इन सारे सवालों के बीच अब देखना ये है की इन बच्चों को न्याय कैसे मिलता है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर