पलामू (PALAMU): हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कुरदाग गांव निवासी बैगा यादव के पुत्र सीताराम यादव (50 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है.
परिजनों के अनुसार, शनिवार देर रात सीताराम यादव बाइक से मेदिनीनगर से अपने घर हुसैनाबाद लौट रहे थे. इसी दौरान चेगौना धाम के पास एक अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल अवस्था में उन्हें एमएमसीएच अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का इन्क्वेस्ट किया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान और मामले की जांच में जुटी हुई है.
.jpeg)