धनबाद(DHANBAD) | देश की बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने "त्योहारों के रंग, इंडियन ऑयल के संग" एक उपहार योजना की शुरुआत की थी. तेल की खरीद करने वाले उपभोक्ताओं को उपहार देने की इसमें योजना थी. यह योजना बिहार और झारखंड के सभी जिलों में चली थी. ग्राहकों को उपहार देने की योजना थी. धनबाद जिले में 9 पेट्रोल पंपों पर यह योजना चली थी. जिसमें 46 लोग विजेता बने हैं. आज 26 जनवरी के दिन धनबाद के 9 पेट्रोल पंपों के ग्राहकों को कूपन दिया गया. पंप संचालकों ने ग्राहकों को बुलाकर यह उपहार उन्हें भेंट किया गया .
जानकारी के अनुसार इंडियन ऑयल कंपनी ने अपने ग्राहकों से किए वादे के मुताबिक सोमवार 26 जनवरी को धनबाद जिले के विभिन्न पेट्रोल पंप के ग्राहकों को कूपन का वितरण किया। तेल की खरीदारी पर मिले पॉइंट के अनुसार उन्हें कूपन दिया गया. जानकारी के अनुसार धनबाद में संचालित किंग्स पेट्रोलियम के पंच ग्राहकों को यह कूपन मिला। लोकेश मंडल को 3000 का, भोलानाथ रजवार को ₹500 का, संदीप कुमार को 500 का, मुकेश कुमार शर्मा को 500 का और राजेश कुमार को भी ₹500 का कूपन उपलब्ध कराया गया.
इसी प्रकार ए आर फिलिंग प्वाइंट में मोनू कुमार को 3000 का कूपन मिला, निक्की गोयल को ₹500 का और भागीरथ महतो को ₹500 का कूपन दिया गया. बताया गया कि बालाजी फ्यूल स्टेशन में उज्जैन पान को₹5000 का, कांति विलास अविनाश को ₹1000 का, सागर कुमार को ₹500 का, सुनीत कुमार लता को ₹500 का , दीपक सरकार को ₹500 का ,राही को ₹500 का कूपन दिया गया, इसी प्रकार ननकू कुमार दास को ₹500 का, मनोज कुमार चौहान को ₹500 का ,वाचस्पति द्विवेदी को ₹500 का, हिमांशु कुमार को ₹500 का, हलधर महतो को ₹500 का, कुमार हर्ष सिंह को ₹500 का और निर्मला सिन्हा को ₹500 का कूपन दिया गया. इसी प्रकार विनोद फ्यूल स्टेशन को के आशीष कुमार को 2000 का, संतोष पंडित को₹500 का, सचिन कुमार को ₹500 का कूपन दिया गया. कामधेनु सर्विस सेंटर में एकनाथ जायसवाल को₹500 का, चंदन कुमार को ₹500 का,सूर्यकांत मुखर्जी को₹500 का और शुभम अग्रवाल को₹5000 का पुरस्कार दिया गया.
इसी प्रकार मारवाह सर्विस स्टेशन के ग्राहक कुलदीप महतो को 1000 ,प्रीतम दास को 3000, दीपक कुमार को 500, रितु हेंब्रम को 500, सैफुल्लाह अंसारी को 500 ,रोहन महतो को 500 का कूपन उपलब्ध कराया गया. इसके अलावा प्रभादित्य फ्यूल सेंटर को सोहैल हसरत को को 2000 का ,अर्कपुरवा चक्रवर्ती को 500 का कूपन भेंट किया गया. इसी प्रकार रिलायबल एनर्जी के गोपाल चंद्र मंडल को 1000, प्राबीब ओझा को 4000, सौरव हालदर को 500, सूर्य कुमारी को 500, अजीत कुमार सिंह को 500, अभिषेक मंडल को 500 का कूपन दिया गया. इसी प्रकार विक्रम शंकर सर्विस स्टेशन के ग्राहक शाहिद अंसारी को 4000, शमीम अंसारी को 500, संजय सिंह को 500, कालीचरण महतो को 500 का कूपन भेंट किया गया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
