☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

रांची में मनाया गया 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, लोकतंत्र की मजबूती का संकल्प, जागरूक मतदाता पर भी जोर

रांची में मनाया गया 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, लोकतंत्र की मजबूती का संकल्प, जागरूक मतदाता पर भी जोर

रांची (RANCHI): 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर राजधानी रांची के आर्यभट्ट सभागार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने राज्यवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मतदाता लोकतंत्र की नींव हैं और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए उनका जागरूक, निष्पक्ष और सतर्क होना बेहद जरूरी है.

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी और वर्ष 2011 से इस दिन को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस दिन आयोजित कार्यक्रमों का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “My India My Vote” और टैगलाइन “Indian Citizen at the Heart of Indian Democracy” रखी गई है.

अलका तिवारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि हर मतदाता बिना किसी भय, प्रलोभन, जाति, धर्म या भाषा के प्रभाव से मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे. इसके लिए आयोग नई तकनीकों और नवाचारों का लगातार उपयोग कर रहा है. उन्होंने बताया कि मतदाता पंजीकरण एक सतत प्रक्रिया है और 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नागरिक चार अर्हता तिथियों,1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर, को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि महिला, पुरुष, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, पीवीटीजी और ट्रांसजेंडर मतदाताओं को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आयोग प्रतिबद्ध है. राज्य में मतदाता जागरूकता के लिए 2886 इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब और प्रत्येक मतदान केंद्र पर चुनाव पाठशालाएं संचालित की जा रही हैं, जबकि 966 वोटर अवेयरनेस फोरम मतदाता सूची के अद्यतनीकरण में सहयोग कर रहे हैं.

कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में भागीदारी के लिए मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है. 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी पात्र नागरिक बीएलओ, वोटर हेल्पलाइन ऐप या निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि झारखंड में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का प्री-रिवीजन पीरियड चल रहा है, जिसमें अब तक 72 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूरी हो चुकी है.

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे और प्रत्येक घर पर स्टीकर लगाया जाएगा, जिस पर बीएलओ का मोबाइल नंबर और मकान का विवरण दर्ज होगा. इसके साथ ही ‘बुक ए कॉल’ सुविधा के जरिए मतदाता अपने बीएलओ से सीधे संपर्क कर सकेंगे.

कार्यक्रम में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिया गया संदेश भी प्रदर्शित किया गया. समापन भाषण जिला निर्वाचन पदाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने दिया, जबकि संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार ने मतदाता शपथ दिलाई.

इस अवसर पर वरिष्ठ, युवा और ट्रांसजेंडर मतदाताओं को सम्मानित किया गया. साथ ही वर्ष 2025 में निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जिला निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाची और अवर निर्वाचन पदाधिकारियों सहित कई अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सम्मान प्रदान किया गया.

कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग के अधिकारी, प्रशिक्षण नोडल पदाधिकारी, एनएसएस कैडेट, दिव्यांग आइकॉन, युवा, वरिष्ठ और ट्रांसजेंडर मतदाता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

Published at:25 Jan 2026 11:00 AM (IST)
Tags:16th National Voters' Day16th National Voters' Day celebration16th National Voters' Day news16th National Voters' Day celebratedalka tiwarilatest newsnews update
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.