गुमला : पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम भरदा स्थित स्कूल के पास शिशम साहु के नवनिर्मित पक्का मकान में प्रतिदिन जुए का अवैध धंधा चलाया जाता है. सूचना के अनुसार शुक्रवार की रात भी कई लोग मकान के अंदर जुआ खेल रहे थे. सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया. उनके निर्देश पर रात्रि गश्ती दल का गठन किया गया. इसके बाद करीब 12.45 बजे पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ पुलिस ग्राम भरदा पहुंची. पुलिस ने सटीक रणनीति अपनाते हुए मकान की घेराबंदी की और विधिवत छापामारी की. अचानक हुई इस कार्रवाई से जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई.
जुआ खेलेते 13 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे
छापामारी के दौरान मौके से जुआ खेलते हुए कुल 13 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने जुआ स्थल तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कुल 2,10,360 रुपये नकद, 16 पैकेट ताश और एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन बरामद की. जब्त की गई नकदी और वाहन से यह साफ हो गया कि यह कोई मामूली खेल नहीं बल्कि संगठित तरीके से चलाया जा रहा जुए का अड्डा था.
अवैध जुए के नेटवर्क का हुआ पर्दाफाश
इस कार्रवाई का नेतृत्व महेन्द्र कुमार करमाली, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, गुमला ने किया. उनके साथ सब-इंस्पेक्टर दाखिन बेसरा, हवलदार नामजन समद, आरक्षी समीर अंसारी, आरक्षी स्वर्ण सुदीप टोप्पो एवं अन्य सशस्त्र बल शामिल थे. पुलिस टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से अवैध जुए के इस नेटवर्क का पर्दाफाश हो सका. गिरफ्तार अभियुक्तों में भरदा, पुसो, सिसई, नागफेनी सहित विभिन्न गांवों के लोग शामिल हैं. इनमें शिशम साहु, सहिन्द साहु, राजन साहु, कंचन उरांव, रमेश महली, फुलवीर भगत, असनी साहु, पंकज महतो, तबरेज अंसारी, ब्रजेश साहु, रविकांत भगत, अफताब अंसारी और किरानी साहु शामिल हैं.
रिपोर्ट - सुशील कुमार
