चाईबासाःजगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के दीपासाई गांव में एक स्थान पर नया नाम का बोर्ड लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर बवाल हो गया. विवाद की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सक्रिय हुआ और मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.
बोर्ड हटाने की मांग
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपासाई गांव में विशेष समुदाय द्वारा तीन–चार घर बनाकर उस क्षेत्र में “महफूज कॉलोनी” नाम का बोर्ड लगा दिया गया था. बोर्ड लगाए जाने के बाद गांव के अन्य ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई. ग्रामीणों ने बोर्ड हटाने की मांग की. जिसको लेकर दोनों समुदायों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते मामला तनावपूर्ण हो गया.
बोर्ड हटने के बाद शांत हुआ मामला
विवाद बढ़ने पर मामला जगन्नाथपुर थाना और प्रखंड विकास पदाधिकारी तक पहुंचा. सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर थाना प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति को शांत कराने में जुट गए. काफी देर तक चली गहमागहमी के बाद प्रशासन की मौजूदगी में “महफूज कॉलोनी” नाम का बोर्ड हटा दिया गया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.
ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी इसी स्थान को “इस्लामनगर” के नाम से जगह-जगह लिखा गया था जिसे लेकर उस समय भी विवाद हुआ था तब जगन्नाथपुर थाना द्वारा लिखे गए नाम को मिटाया गया था. ग्रामीणों ने बताया कि दीपासाई एक राजस्व गांव है बावजूद इसके बार-बार इस तरह के नामकरण का प्रयास किए जाने से गांव में तनाव की स्थिति बन रही है.फिलहाल प्रशासन की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में है और गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है. पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है.
इस संबंध में अंचल अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि डिपासाईं जो राजस्व गांव है इस जगह दूसरे समुदाय के लोग चार घर बना कर महफूज नगर का बोर्ड लगा दिया गया था. जिसकी सूचना मिलने पर वह बोर्ड हटा दिया गया है. दोनों पक्षों को मकर संक्रांति के बाद अंचल कार्यालय वार्ता के लिए बुलाया गया है.
रिपोर्ट : संतोष वर्मा
