धनबाद : स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. रेड क्रॉस भवन में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कैंप का उद्घाटन SDPO ने किया और स्वामी विवेकानंद की जयंती पर जिले वासियों को शुभकामनाएं दी.
एसडीओ ने कहा, "आज युवा दिवस है और हम स्वामी विवेकानंद की जयंती मना रहे हैं. इस अवसर पर मैं जिले वासियों को शुभकामनाएं देता हूं. रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित इस ब्लड डोनेशन कैंप में 50 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है."
उन्होंने आगे कहा, "रक्तदान महादान है और इससे किसी की जान बचाई जा सकती है. जब भी कोई दुर्घटना होती है, तो रक्त की जरूरत पड़ती है. यहां पर अस्पताल और एनएमएमसीएच है जहां लोग अपना इलाज करवाने जाते हैं."एसडीओ ने लोगों से अपील की, "मैं धनबाद वासियों से अपील करता हूं कि वे रक्तदान में भाग लें और दूसरों की जान बचाएं. यह एक छोटा सा प्रयास है.लेकिन इससे किसी की जान बचाई जा सकती है."
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कैंप में अब तक 4 यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है. सोसाइटी के सदस्य रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र देंगे और उनका सम्मान करेंगे. एसडीओ ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि इस कैंप में अधिक से अधिक लोग रक्तदान करेंगे और दूसरों की जान बचाएंगे."
रिपोर्ट : निरज कुमार
