जमशेदपुर : शहर में टुसू पर्व और मकर संक्रांति की रौनक देखी जा रही है जहां मकर संक्रांति को लेकर सभी बाजार के दुकानों में तिलकुट, तीलवा, चूड़ा, गुड़ के तिलकुट, शुगर फ्री तिलकुट से पटा हुआ है. 14 जनवरी को बिहारी लोग मकर संक्रांति मानते हैं तो वही आदिवासी समाज के लोग टुसू पर्व मानते हैं. दूसरी तरफ पंजाबी समाज के लोग लोहड़ी मनाते हैं.
लोग मिष्ठान भोजन का उठाते हैं आनंद
इस दिन लोग स्नान ध्यान कर दानपूर्ण करने के पश्चात चूड़ा- दही और तिलकुट जैसे मिष्ठान भोजन का परम आनंद उठाते हैं. 14 जनवरी के बाद ही नए कार्य की शुरुआत होती है चाहे वह शादी विवाह की बात हो या अन्य मांगलिक कार्य . मकर संक्रांति को लेकर दुकानों में खरीदारी करने आए लोगों का कहना है कि यह हिंदुओं का बहुत महत्वपूर्ण त्यौहार है जिसका पूरे साल इंतजार रहता है. संध्या समय में लोग खिचड़ी ग्रहण करते हैं.
