गुमला : जिला के प्रसिद्ध हनुमान जी की जन्मस्थली आंजन का लगातार विकास हो रहा है जहां लगातार हनुमान भक्त दर्शन के लिए आते है लेकिन आज इस स्थल का उस व्यक्ति ने दौरा के साथ दर्शन किया जिन्होंने इसके विकास को लेकर पहल की थी. वर्तमान में रांची के डीएफओ श्रीकांत वर्मा जो 2018 में गुमला के डीएफओ थे उन्हीं के द्वारा आंजन के विकास की पहल की गई थी. उन्होंने यहां पूजा कर गरीबों के बीच कंबल बाटा वही स्थानीय पुरोहित ने उनके कार्यों को याद कर उन्हें सम्मानी भी किया. इस दौरान पूरे परिवार के साथ उन्होंने पूजा भी की.
डीएएफओ ने किया था दौरा
श्रीकांत वर्मा ने बताया कि उनके एक संबंधी ने जब इस स्थल का दौरा किया तो इसके बारे में उन्हें बताया था लेकिन जब उनकी पोस्टिंग यहां हुई तब उन्होंने इस स्थल का दौरा किया तो पाया कि वास्तव में इस स्थल का विकास होना चाहिए उन्होंने बताया कि उस समय जिसने इसे देखा होगा सोच नहीं सकता कि आज जो स्थल है वह वही स्थल है.
आ रहे हैं श्रद्धालु
डीएफओ श्रीकांत वर्मा ने बताया कि उन्होंने इस स्थल के विकास का काम करोना काल में शुरू किया था. सबसे पहले उन्होंने यहां बॉस से काम शुरू किया ताकि इस स्थल पर प्रकृति का तालमेल बना रहे. उन्होंने कहा कि हनुमान जी की स्थल होने के बाद भी विकास से यह स्थल काफी दूर था लेकिन अब धीरे धीरे विकास हो रहा है जिससे लोगों का यहां लगातार आना जाना हो रहा है.
रिपोर्ट – सुशील कुमार सिंह
