जमशेदपुर : टेल्को क्षेत्र स्थित भुवनेश्वरी मंदिर प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनी. इस जयंती के अवसर पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आरंभ किया. इस कार्क्रम में बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्क्रम भी प्रस्तुत किया गया.साथ हीं साथ नारियों की आत्मसुरक्षा हेतु छात्राओं द्वारा मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया गया.
विधायक सरयू राय ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को रखते हुए बताया कि आज की युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद की विचारों का सम्मान करना चाहिए और उन्हें आत्मसात करना चाहिए. भारत सरकार आज के दिन को युवा दिवस के रूप में भी मनाती है. पूरे देश में स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में जाना जाता है.
रिपोर्ट : रंजीत कुमार ओझा
