धनबाद : झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन का झरिया स्थित इंदिरा चौक के समीप आरएस गार्डेन में तृतीय वार्षिक अधिवेशन हुआ. जिसमें यूनियन के नेता और राज्य भर से आए सैकड़ो सदस्यों ने हिस्सा लिया. अधिवेशन में न सिर्फ यूनियन के नेताओं का चुनाव हुआ बल्कि बैठक कर रेगुलेशन भी लाया गया.
महामंत्रीपद के लिए रामकृष्ण सिंह निर्वाचित
अधिवेशन के दौरान हुए केंद्रीय कमिटी के चुनाव में एक बार पुनः महामंत्रीपद के लिए रामकृष्ण सिंह को निर्विरोध चुना गया. बता दें कि रामकृष्ण सिंह पिछले 37 वर्षों से निर्विरोध महामंत्री चुने जा रहे हैं. वहीं, सुरेश सिन्हा को यूनियन का अध्यक्ष एवं केएन सिंह को सह महामंत्री, श्रवण कुमार उप महामंत्री चुने गये.
20 फरवरी से राज्यव्यापी चरणबद्ध आन्दोलन
इस दौरान यूनियन के महामंत्री रामकृष्णा सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि कर्मियों के लंबित मांगों की पूर्ति के लिए यूनियन 20 फरवरी से राज्यव्यापी चरणबद्ध आन्दोलन करेगी और 12 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा.
उन्होंने अपनी मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी मुख्य मांगो में 6% उर्जा भत्ता का भुगतान, उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में कर्मचारियों की नियुक्ति, डेजिग्नेशन मैपिंग में सुधार, प्रधान तार कर्मी को 3300 रूपये वेतन, कम्प्युटर ऑपरेटरों को विभाग से सीधे वेतन, लंबित भत्ता भुगतान, कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों का मुफ्त ईलाज आदि है. इसके अलावा सेवानिवृत्ति की आयु 62 साल करना, संदेशवाहन को चौकीदार की पदोन्नति आदि शामिल है.
