धनबाद : नावाडीह स्थित 8 लेन सड़क के इर्दगिर्द सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले करीब दो दर्जन से अधिक दुकानों और मकानों पर जिला प्रशासन ने मंगलवार को बुलडोजर चला दिया. यह कार्रवाई धनबाद सीओ रामप्रवेश कुमार की देखरेख में कई गई.
अवैध दुकाने संचालित थी
धनबाद अंचलाधिकारी रामप्रवेश कुमार ने बताया कि 8 लेन सड़क के किनारे मौजूद सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध दुकाने संचालित थी. साथ ही नए निर्माण कार्य भी करवाए जा रहे थे. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से नोटिस भी भेजा गया था बावजूद इसके लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे. जिसके बाद जिला प्रशासन को मजबूरन सख्ती बरतनी पड़ी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के अलावे भी जहां भी सरकारी जमीनों का अतिक्रमण किया गया है वहां भी अभियान चलाकर सरकार की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा.
मंडराने लगा संकट
वहीं सड़क किनारे दुकान चलाने वाले दुकानदारों की माने तो आज आचनक जेसीबी लेकर जिला प्रशासन पहुंच गई. जिला प्रशासन की ओर से उन्हें कोई नोटिस नही दिया गया और अचानक उनके दुकानों पर बुलडोजर चलाकर उनके दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया. उन्होंने कहा कि उनकी दुकानें हटाए जाने से अब उनके ऊपर बेरोजगारी के बादल मंडराने लगे है
रिपोर्ट - नीरज कुमार
