गढ़वा : जिले के केतार प्रखंड मे 30 मजदूरों के शहादत पर बनिहार दिवस आयोजित किया गया. आज से 16 वर्ष पहले भगवान घाटी के पास एक साथ 30 मजदूरों की ट्रक पलटने से मौत हो गयी थी. तब से लेकर आजतक पूर्व विधायक भानू प्रताप साही के समर्थक बनिहार दिवस मनाते है. सभी मजदूर बिहार से धान कटनी कर ट्रक से अपने घर लौट रहे थे तभी भगवान घाटी के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलटने से यह हादसा हो गया था. इस दुखद घटना की स्मृति में हर वर्ष 14 जनवरी को बनिहार दिवस मनाया जाता है.
दिवंगत मजदूरों को श्रद्धांजलि अर्पित
इस अवसर पर दिवंगत मजदूरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके बलिदान को याद किया गया. वक्ताओं ने कहा कि यह हादसा आज भी क्षेत्रवासियों के लिए एक गहरा घाव है जिसे भुलाया नहीं जा सकता. बनिहार दिवस न केवल शोक का प्रतीक है बल्कि यह मजदूरों के सम्मान और उनकी मेहनत को याद करने का दिन भी है. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने सरकार से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और मजदूरों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग भी की. पूरे क्षेत्र में इस दिन शोक, स्मरण और एकजुटता का वातावरण देखने को मिला।.
रिपोर्ट : धर्मेद्र
