धनबाद : चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमारधुबी कोलियरी में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर थाना परिसर में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई. कुमारधुबी कोलियरी के प्रबंधक सुशील कुमार दास ने चिरकुंडा थाना प्रभारी पर दुर्व्यवहार और धक्का-मुखी करने का आरोप लगाया है.
कई बार हुई चोरी की घटनाएं
प्रबंधक सुशील कुमार दास का कहना है कि पिछले एक महीने में कोलियरी में चार बार चोरी की घटनाएं हो चुकी है. इसके अलावा श्रमिकों की मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं भी सामने आई है. बीती रात कोलियरी में चोरों के घुसने के बाद उन्होंने फोन पर चिरकुंडा थाना प्रभारी को सूचना दी थी.
कहा सुनी बदल गई धक्का-मुक्की में
मामले को लेकर बुधवार सुबह कोलियरी प्रबंधक सुशील कुमार दास, यूनियन नेता रामजी यादव और कई श्रमिक चिरकुंडा थाना पहुंचे थे. इसी दौरान थाना प्रभारी ने थाना परिसर में अधिक संख्या में लोगों के पहुंचने पर आपत्ति जताई और नाजायज भीड़ लगाने की बात कही. आरोप है कि इसी बात को लेकर कहासुनी हुई जो आगे चलकर धक्का-मुखी में बदल गई.
वहीं, पूरे मामले पर निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने बताया कि थाना परिसर में हंगामे की सूचना करीब एक घंटे पहले मिली थी. जांच में सामने आया कि ईस्ट कुमारधुबी स्थित ईसीएल कोलियरी में केबल चोरी की घटना हुई है. जिसमें बड़ी संख्या में केबल चोरी किए गए है. उन्होंने बताया कि इस चोरी की सूचना समय पर थाने को नहीं दी गई थी.
कार्रवाई की मांग
एसडीपीओ ने बताया कि बाद में कंपनी के कर्मचारी थाना पहुंचे और दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं से दहशत में होने की बात कहते हुए कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने उन्हें लिखित आवेदन देने को कहा है जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
