पलामू(PALAMU): झारखंड में गैंगस्टर अब गठजोड़ बना कर वारदात को अंजाम दे रहे है. साथ ही नए संगठन बना कर रंगदारी की डिमांड की जा रही है. अब पलामू में एसपी ने एक बड़ा खुलासा किया. जिसमें कुबेर को भी डिकोड कर दिया. साथ ही प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा गैंग से जुड़े चौकाने वाला खुलासा हुआ है.वहीं आठ शूटर को भी हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र से आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले का खुलासा एसपी रिष्मा रमेशन प्रेस वार्ता कर किया.
एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी लाल जी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कारवाई की गई. जिसमें आठ अपराधियो को गिरफ्तार किया है. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा ने प्रिंस खान के साथ हाथ मिलाया है ओर दोनो एक साथ अब काम कर रहे है.
वहीं सुजीत सिन्हा और प्रिंस खान के गैंग से जुड़े गिरफ्तार आठो अपराधी सिंगरा व चियांकी में NHAI के चल रहे फोरलेन निर्माण कार्य स्थल पर गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के फ़िराक में था. इसी क्रम में पुलिस ने अमित चौधरी, आकाश शुक्ला,कौशल पासवान,नीरज चन्द्रवंशी, छोटन पासवान, अख्तर अंसारी , अविनाश गिरी और बॉबी कुमार को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी पिस्टल, दो देशी कट्टा, चार मैगजीन,1 जिंदा गोली, साथ मोबाइल, तीन बाइक और दहशत फैलाने के लिए एक पर्चा बरामद किया है. एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया को अमित चौधरी, आकाश शुक्ला व नीरज चन्द्रवंशी पूर्व में भी जेल जा चुके है और जेल से बाहर निकलने के बाद फिर से इस तरह की घटना को अंजाम देने का प्लान बना रहा था वर्तमान में सुजीत सिन्हा गैंग को सारे कार्यो को कुबेर नाम से सन्चालित किया जा रहा है.
.jpg)