रांची (RANCHI): झारखंड में स्कूली छात्रों को बड़ी राहत मिली है. नगर निकाय चुनाव और होली पर्व को ध्यान में रखते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 8वीं. 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ा दी है. अब इन कक्षाओं की परीक्षाएं फरवरी के बजाय मार्च महीने में आयोजित की जाएंगी.
जानकारी के अनुसार. 8वीं. 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं होली के बाद मार्च के दूसरे सप्ताह में कराई जाएंगी. इन परीक्षाओं का संचालन JAC द्वारा किया जाएगा. वहीं कक्षा 1 से 7 तक की वार्षिक परीक्षाएं मार्च के तीसरे सप्ताह में स्कूल स्तर पर आयोजित होंगी. जिनकी जिम्मेदारी झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (JCERT) के पास रहेगी.
बताया गया है कि कक्षा 1 और 2 की परीक्षाएं मौखिक होंगी. जबकि कक्षा 3 से 7 तक की परीक्षाएं लिखित रूप में ली जाएंगी. इस बार कक्षा 5 की बोर्ड परीक्षा भी आयोजित की जाएगी. और इसमें असफल रहने वाले छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोशन नहीं मिलेगा.
दरअसल. JAC की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 3 फरवरी से 23 फरवरी तक प्रस्तावित हैं. पहले योजना थी कि इसके तुरंत बाद 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं ली जाएं. लेकिन नगर निकाय चुनाव और 3–4 मार्च को होली होने के कारण परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. इसके अलावा कई स्कूलों में अभी तक सिलेबस पूरा नहीं हो पाने की वजह से भी तारीख बढ़ाने का फैसला लिया गया.
इधर. JAC ने 11वीं कक्षा में नामांकन को लेकर भी राहत दी है. 28 शिक्षण संस्थानों में सीटें बढ़ाने की मंजूरी दी गई है. जिनमें 22 गैर-वित्तपोषित संस्थान और 6 डिग्री कॉलेज शामिल हैं. साथ ही 11वीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 14 जनवरी तक बढ़ा दी गई है. इसके बाद आवेदन करने पर लेट फीस देनी होगी.
