निरसा (NIRSA): निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत खुदिया कालीमाटी कॉलोनी में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 6 से 7 राउंड फायरिंग की गई. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, फायरिंग करने वाले युवक का नाम युवराज सिंह बताया जा रहा है. उसके साथ करीब पांच अन्य युवक भी मौजूद थे. आरोप है कि सभी ने मिलकर कॉलोनी में दहशत फैलाने के इरादे से गोलियां चलाईं. हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है.
फायरिंग की जानकारी मिलते ही निरसा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
वहीं, स्थानीय निवासियों का आरोप है कि घटना की सूचना निरसा थाना को करीब एक घंटे पहले दी गई थी, लेकिन पुलिस मौके पर देर से पहुंची. इसको लेकर लोगों में नाराजगी भी देखी गई.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फायरिंग की पुष्टि की गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इलाके में फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
