रांची(RANCHI): झारखंड में नक्सलवाद अब खात्मे की ओर है.सुरक्षा बल के जवानों की बढ़ती दबिश ने नक्सलियों को बैक फुट पर ला दिया. यही वजह है कि झारखंड में महज 56 इनामी नक्सली बचे है. जिसमें JJMP-PLFI-TSPC-TPC उग्रवादियों के साथ सबसे ज्यादा माओवादी की संख्या है. इस खबर में इनामी नक्सली की बात करेंगे. कौन किस इलाके में सक्रिय है और किसपर कितना इनाम है.
सबसे पहले भकपा माओवादी की बात करें तो झारखंड के अधिकतर इलाके में इनका सफाया हो गया. बूढ़ा पहाड़ से लेकर परासनाथ तक एक विशेष अभियान में नक्सली खत्म हो गए. लेकिन सारंडा में अभी भी नक्सलियों का डेरा है. पुलिस आकडे के मुताबिक चाईबासा में शीर्ष बड़े माओवादी भी मौजूद है. जिन पर करोड़ों का इनाम है. इसमें एक करोड़ के तीन इनामी शामिल है.सबसे पहला नाम पोलित ब्योरों सदस्य मिसिर बेसरा का काम नाम है. इसके बाद सेंट्रल कमिटी सदस्य आकाश और अनल दा उर्फ तूफान शामिल है. जिनपर एक एक करोड़ का इनाम झारखंड पुलिस ने रखा है.

अब मिसिर बेसरा कौन है. यह जान लेते है. मिसिर बेसरा झारखंड के गिरीडीह जिला के पिरतांड का रहने वाला है.कहा जाता है कि बेसरा कभी अलग राज्य के आंदोलन में था. लेकिन फिर इसका रास्ता अलग हो गया और हथियार उठा कर माओवादी दस्ते में शामिल हुआ. धीरे धीरे इसका कद माओवादी संगठन में बढ़ा और अब देश के सबसे बड़े नक्सली में इनका नाम आता है. पुलिस ने एक करोड़ का इनाम रखा है.
इसके बाद दूसरे नंबर पर असीम मण्डल उर्फ आकाश है. फिलहाल माओवादियों की सेंट्रल कमिटी का सदस्य है. पुलिस ने इसपर एक करोड़ रुपये का इनाम रखा है.मूल रूप से आकाश पश्चिमी बंगाल के मिदनापुर जिला का रहने वाला है.लेकिन लंबे समय से झारखंड में माओवादी संगठन में सक्रिय है.
तीसरे नंबर पर अनल दा उर्फ तुफान उर्फ पतिराम मांझी उर्फ पतिराम मराण्डी उर्फ रमेश है. दस्ते में अलग अलग नाम दिया गया है. अनल दा भी झारखंड के ही रहने वाले है. गिरीडीह जिला के झरहाबाले थाना-पीरटांड में इनका घर है. लेकिन लंबे समय से जंगल ही ठिकाना है. जंगल में अपनी व्यवस्था चला रहे है. झारखंड पुलिस ने अनल दा पर एक करोड़ का इनाम रखा है.

एक करोड़ के बाद तीन 25 लाख के इनामी है. टीपीसी के भी सुप्रीमो शामिल है.
ब्रजेश सिंह गंझु उर्फ गोपाल सिंह भोक्ता उर्फ सरकार टीपीसी, सुप्रीमो 25 लाख इनाम
अजय उर्फ अजात महतो सीपीआई माओवादी SAC 25 लाख इनाम
लालचन्द हेम्ब्रम उर्फ अनमोल दा सीपीआई माओवादी SAC 25 लाख इनाम
15 लाख के 9 इनामी नक्सली
- मोछु उर्फ मेहनतउर्फ विभीषण उर्फ कुम्बा मुर्मू सीपीआई माओवादी RCM 15 लाख
- मदन महतो उर्फ शंकर सीपीआई माओवादी RCM 15 लाख इमामी
- संजय महतो उर्फ संतोष सीपीआई माओवादी RCM 15 लाख
- रामप्रसाद मार्डी उर्फ सचिनमार्डी सीपीआई माओवादी RCM
- नितेश यादव उर्फ इरफान सीपीआई माओवादी RCM 15 लाख
- रविन्द्र गंझू उर्फ सुरेन्द्र सीपीआई माओवादी RCM 15 लाख
- अमित मुण्डा उर्फ सुखलाल सीपीआई माओवादी RCM 15 लाख
- बेला सरकार उर्फ पंचमी उर्फ दीपा सीपीआई माओवादी RCM 15 लाख
- सहदेव महतो उर्फ सुभाष जी सीपीआई माओवादी RCM 15 लाख
10 लाख के 10 इनामी नक्सली
- आरिफ जी उर्फ शशिकान्त उर्फ सुदेश टीपीसी ZCM 10 लाख
- मृत्युंजय जी उर्फ फरेश भुईयां सीपीआई माओवादी ZCM 10 लाख
- मनोहर गंझू उर्फ सोहन गंझू उर्फ दिनेश गंझू सीपीआई माओवादी ZCM 10 लाख
- गोदराय यादव उर्फ संजय यादव सीपीआई माओवादी ZCM 10 लाख
- सालुका कायम उर्फ सालुका सीपीआई माओवादी ZCM 10 लाख
- पुष्पा महतो उर्फ शकुन्तला सीपीआई माओवादी ZCM 10 लाख
- अमृत होरो उर्फ मेचो, पे0-सुशील PLFI ZCM 10 लाख
- चंदन लोहरा, पे0-एतवा लोहरा सीपीआई माओवादी ZCM 10 लाख
- रंजीत गंझू सीपीआई माओवादी ZCM 10 लाख
5 लाख के इनामी 19 नक्सली
- शिव सिंह उर्फ कईल JJMP SZCM 05 लाख
- अनिल तुरी सीपीआई माओवादी SZC 05 लाख
- सुखलाल बिरजिया उर्फ अकेला सीपीआई माओवादी SZC 05 लाख
- समीर सोरेन सीपीआई माओवादी SZM 05 लाख
- समीर महतो उर्फ मंगल, सीपीआई माओवादी SZCM 05 लाख
- सुलेमान हाँसदा, सीपीआई माओवादी SZCM 05 लाख
- सचिन बेंग उर्फ युजिन JJMP SZC 05 लाख
- गुलशन सिंह मुण्डा सीपीआई माओवादी SZCM 05 लाख
- जयंती उर्फ रेखा सीपीआई माओवादी SZM 05 लाख
- प्रभात मुण्डा उर्फ मुखिया सीपीआई माओवादी SZM 05 लाख
- पंकज कोरवा पिता महेश सीपीआई माओवादी SZM 05 लाख
- बिरेन सिंह उर्फ सागर सिंह सीपीआई माओवादी SZC 05 लाख
- सागेन अंगरिया सीपीआई माओवादी SZC 05 लाख
- मीता उर्फ नयनतारा उर्फ झुमपा सीपीआई माओवादी SZC 05 लाख
- राजु भूईयाॅ, पे0-छोटेलाल भूईयां सीपीआई माओवादी SZC 05 लाख
- रामदेव लोहरा,उर्फ साधु JJMP SZC 05 लाख
- पिन्टु लोहरा सीपीआई माओवादी SZC 05 लाख
- लालु उर्फ लालजीत सीपीआई माओवादी SZC 05 लाख
इसके अलावा 02 लाख और 01 लाख के इनामी नक्सली शामिल है. जिनकी तलाश झारखंड पुलिस को है.
.jpg)