देवघर : पुलिस ने गिरिडीह जिला के वांछित अपराधी को धर दबोचा है. गिरफ्तार 20 वर्षीय सोएब उर्फ सोहेल गिरिडीह के नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दरअसल जिला के देवीपुर थाना की पुलिस अपने क्षेत्र में रात्रि गश्ती कर रही थी. इसी बीच तेज़ रफ़्तार पल्सर देवघर से गिरिडीह की ओर जा रहा थी तो पुलिस को शक हुआ. उसने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया लेकिन बाइक सवार अपनी बाइक की स्पीड बढ़ाकर फरार होने लगा. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसका पीछा किया और थोड़ी दूर आगे एक मोड़ के पास उसे पकड़ लिया.
देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद
पुलिस द्वारा बाइक सवार की जांच करने पर उसके कमर में एक देसी कट्टा बरामद किया गया.पुलिस द्वारा गहन पूछताछ करने पर उसकी पहचान शोएब के रूप में हुई. सदर SDPO अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अवैध देसी कट्टा के साथ एक कारतूस भी बरामद हुआ है. इसके अलावा जब इसका मोबाइल खंगाला गया तो कई हथियारों के साथ इसका अलग स्टाइल में फ़ोटो मिला. एसडीपीओ ने बताया कि शोएब उर्फ सोहेल कुरैशी के ऊपर गिरिडीह जिला के विभिन्न थाना में मामला भी दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने इससे गहन पूछताछ कर इसको न्यायिक हिरासत में भेज दी है।
