☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Bihar

बिहार में तैयार होंगे वर्ल्ड क्लास तैराक, खुलेगी अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग अकादमी

बिहार में तैयार होंगे वर्ल्ड क्लास तैराक, खुलेगी अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग अकादमी

पटना : बिहार के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. वर्ल्ड एक्वेटिक्स फेडरेशन (पूर्व वर्ल्ड स्विमिंग फेडरेशन) के सहयोग से बिहार में विश्वस्तरीय स्विमिंग अकादमी की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है. इस दिशा में ताशकंद दौरे के दौरान माननीय खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह और वर्ल्ड एक्वेटिक्स फेडरेशन व ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (OCA) के महानिदेशक कैप्टन हुसैन के बीच औपचारिक सहमति बनी है.

ओसीए की वार्षिक महासभा (AGM) के अवसर पर हुई इस अहम बैठक में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रवीन्द्रण खेल शंकरण और खेल विभाग के सचिव श्री महेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे. बैठक में बिहार में स्विमिंग और एक्वेटिक खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक विकसित करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.

ताशकंद में बिहार ने दिखाई खेल विकास की प्रतिबद्धता

बिहार देश का पहला और एकमात्र राज्य बना, जिसने ताशकंद में ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया और वर्ल्ड फेडरेशन के साथ सीधे संवाद कर खेल विकास के प्रति अपनी गंभीर प्रतिबद्धता प्रदर्शित की. इस बैठक को सफल बनाने में इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष श्री तैयब इकराम की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय खेल नेतृत्व और बिहार प्रतिनिधिमंडल के बीच संवाद को मजबूत किया.

OCA AGM में बिहार प्रतिनिधिमंडल को मिली मान्यता

बैठक के सकारात्मक परिणामस्वरूप OCA ने बिहार प्रतिनिधिमंडल के तीनों सदस्यों को आगामी OCA AGM में भाग लेने की आधिकारिक मान्यता प्रदान की है. इससे बिहार को अंतरराष्ट्रीय खेल प्रशासन, गवर्नेंस मॉडल और रणनीतिक योजना से जुड़ी अहम जानकारियां मिलेंगी.

MoU के जरिए होगा औपचारिक सहयोग

बैठक में स्विमिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, एथलीट डेवलपमेंट और राष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग इवेंट्स के आयोजन पर सहमति बनी. इसके तहत बिहार सरकार के खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, भारतीय स्विमिंग फेडरेशन, राष्ट्रीय स्विमिंग फेडरेशन और वर्ल्ड एक्वेटिक्स फेडरेशन के बीच सहयोग को जल्द ही एक औपचारिक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) का रूप दिया जाएगा.

शिक्षा और खेल साथ-साथ : कैप्टन हुसैन

वर्ल्ड एक्वेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष कैप्टन हुसैन ने कहा कि शिक्षा और खेल को एक-दूसरे से जोड़ना बेहद जरूरी है. प्रस्तावित स्विमिंग डेवलपमेंट अकादमी और ग्रासरूट स्विमिंग स्कूलों में हॉस्टल सुविधा के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी, ताकि खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास हो सके.

नेशनल चैंपियन माही श्वेत राज को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण

इस पहल के तहत बिहार की नेशनल चैंपियन तैराक माही श्वेत राज को बेहतर प्रशिक्षण के लिए वर्ल्ड एक्वेटिक्स फेडरेशन के सहयोग से विदेश भेजा जाएगा. यह कदम बिहार की युवा प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल नेताओं से भी अहम चर्चा

इस दौरे के दौरान वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष मोहम्मद जलूद, एशियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी. टी. उषा के साथ भी खेल विकास को लेकर सकारात्मक और विस्तृत बातचीत हुई.
कुल मिलाकर, यह पहल बिहार को स्विमिंग और एक्वेटिक खेलों के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगी.

Published at:25 Jan 2026 07:10 PM (IST)
Tags:Bihar NewsBihar UpdatesSportsBihar SportsBihar Swimming AcademyWorld Aquatics Federation BiharWorld Aquatics Federation IndiaOlympic Council of Asia BiharBihar Aquatic Sports DevelopmentInternational Swimming Academy in Bihar
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.