TNP DESK- आखिर क्या हो रहा है बिहार में, एक बार फिर घृणित अपराध को लेकर बिहार सुर्खियों में है. जहानाबाद की छात्रा की मौत को लेकर पूरा पुलिस महकमा निशाने पर है. इस घटना की गूंज दिल्ली तक है. निर्दलीय सांसद पप्पू यादव सहित बिहार का एक बड़ा तबका न्याय की मांग कर रहा है. सरकार अभी तह "भरोसे -भरोसे" का खेल खेल रही है. दबाव बढ़ा तो एसआईटी गठित की गई. फिर इसमें सीआईडी भी शामिल हुई. इस मामले में जांच की दिशा कभी किसी ओर तो कभी किसी ओर जा रही है. पुलिस पर इस मामले को भरमाने के लगातार आरोप लग रहे है. रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने गुरुवार को जेल में बंद हॉस्टल मालिक मनीष रंजन के घर पर छापेमारी की है.
हत्या और अपहरण मामले में महिला दारोगा गिरफ्तार
बिहार से आज फिर एक चौंकाने वाली खबर आई है. सीबीआई ने एक शिक्षक के अपहरण और हत्या के मामले में महिला दारोगा को अरेस्ट कर लिया है. भोजपुर जिले के रहने वाले प्राइवेट शिक्षक कमलेश राय के अपहरण और हत्या मामले में सीबीआई ने महिला दारोगा को गिरफ्तार किया है. मूल रूप से आरा की रहने वाली दारोगा अंजली कुमारी को बुधवार को लखीसराय से गिरफ्तार किया गया है. यह पूरा मामला अचंभित करने वाला है. महिला दारोगा 2019 बैच की है और वह फिलहाल लखीसराय में पोस्टेड थी. सीबीआई मान कर चल रही है कि अंजली कुमारी ही शिक्षक अपहरण कांड की मुख्य साजिशकर्ता है. इससे पहले सीबीआई ने रूपेश चौबे को गिरफ्तार किया था. सूत्रों के अनुसार रूपेश चौबे महिला दरोगा का कथित रूप से मंगेतर है. माना जा रहा है कि त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में प्राइवेट शिक्षक का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी.
13 जुलाई 2023 को शिक्षक कमलेश राय का हुआ था अपहरण
बताया जाता है कि 13 जुलाई 2023 को शिक्षक कमलेश राय अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए घर से निकले थे, लेकिन फिर वापस नहीं लौटे। बाद में कमलेश राय के घर वालों ने इस मामले में प्राथमिक दर्ज कराई। फिर ठोस कार्रवाई नहीं करने का पुलिस पर आरोप लगाते हुए अदालत का रुख किया। अदालत के आदेश के बाद पिछले साल सीबीआई ने इस पूरे मामले की जांच शुरू की थी और बुधवार को महिला दारोगा की गिरफ्तारी हुई.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
