छपरा : अमनौर थाना क्षेत्र के मदरौली अपहर गांव निवासी राजन गुप्ता के पुत्र 11 वर्षीय शिवम कुमार के हत्याकांड को लेकर मंगलवार को इलाके में भारी तनाव फैल गया. 31 दिसंबर को घर से लापता हुए शिवम कुमार का शव 11 जनवरी को गांव के समीप झाड़ियों से बरामद किया गया था. सदर अस्पताल और पटना में पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार सुबह जैसे ही शव गांव पहुंचा, स्वजनों और ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा.
शव के साथ किया सड़क जाम
हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने सुबह करीब 8 बजे छपरा–रेवा एनएच-722 पर भेल्दी चौक के पास शव रखकर सड़क जाम कर दिया. देखते ही देखते जाम उग्र रूप ले लिया. आक्रोशित ग्रामीण हत्या के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. जाम के कारण दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.
ग्रामीणों का भड़का गुस्सा
अमनौर रोड पर जलालपुर चौक से पहले तैनात पुलिस पर ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया. इस दौरान उपद्रवियों ने दो बोलेरो और एक पुलिस बस को क्षतिग्रस्त कर दिया. दोनों बोलेरो को सड़क और पास के खेत में धक्का देकर पलट दिया गया. घटना की सूचना पर मढ़ौरा एसडीओ निधि कुमारी और एसडीपीओ नरेश पासवान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया.
हालांकि खबर लिखे जाने तक जाम की स्थिति बनी हुई थी। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भेल्दी बाजार की अधिकांश दुकानों को बंद कर दिया गया. पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है और स्थिति सामान्य करने के प्रयास जारी है.
