पटना (PATNA): आज के समय में पासपोर्ट हर किसी की जरूरत है. पर पासपोर्ट बनवाना इन दिनों सरदर्दी का काम बनता जा रहा है. हालांकि अब बिहार वासियों के बड़ी खुशखबरी सामने आई है क्योंकि अब राज्य के लोगोंं को पासपोर्ट के लिए लंबा इंतज़ार नहीं करना होगा. दरअसल क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा वर्ष 2026 के लिए तय किए गए लक्ष्य को बिहार पुलिस ने साल की शुरुआत में ही हासिल कर लिया है. पासपोर्ट के लिए आवश्यक पुलिस जांच रिपोर्ट 10 दिनों से कम समय में पूरी करने का लक्ष्य अब वास्तविकता बन चुका है.
दिसंबर 2025 में बिहार में पासपोर्ट पुलिस जांच रिपोर्ट पूरी कर पासपोर्ट कार्यालय भेजने में औसतन मात्र 9 दिन लगे, जबकि 95 प्रतिशत रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर प्रस्तुत कर दी गईं. यह उपलब्धि बिहार के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि पहले यही प्रक्रिया पूरी होने में कई-कई महीने लग जाया करते थे.
गौरतलब है कि पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया में पुलिस सत्यापन एक महत्वपूर्ण चरण होता है. विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एम-पासपोर्ट पुलिस ऐप लागू किए जाने के बाद इस प्रक्रिया में तेजी आई है, जिससे आवेदकों को पासपोर्ट समय पर मिलना सुनिश्चित हो रहा है.
इस सफलता का श्रेय विशेष शाखा और सभी जिला पुलिस की कड़ी मेहनत के साथ-साथ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा जिला एवं थाना स्तर पर चलाए जा रहे प्रशिक्षण-सह-संवादात्मक कार्यक्रमों को दिया गया है, जिनके जरिए पासपोर्ट सेवाओं को बेहतर बनाया गया.
बताते चलें कि 24 जून 2025 को नई दिल्ली में आयोजित पासपोर्ट सेवा परियोजना सम्मेलन में विदेश मंत्रालय, भारत सरकार ने पासपोर्ट और संबंधित सेवाओं के सत्यापन के क्षेत्र में बिहार पुलिस को सर्वश्रेष्ठ राज्य पुलिसों में से एक चुना था.
जिलावार प्रदर्शन की बात करें तो कैमूर जिला प्रथम स्थान, खगड़िया जिला द्वितीय स्थान और शिवहर जिला तृतीय स्थान पर रहा. दिसंबर माह में सभी जिलों ने इस लक्ष्य को हासिल करने में अपना पूर्ण योगदान दिया. इसके अलावा जल्द ही पासपोर्ट पुलिस जांच पूर्ण कर भेजने से संबंधित जिलावार आंकड़े अलग से जारी किए जाएंगे.
