पटना : कांग्रेस पार्टी के विधायक कांग्रेस से अलग होंगे यह चर्चाएं काफी तेज चल रही है. इस चर्चा का कारण कांग्रेस द्वारा आयोजित चूड़ा दही के भोज में कांग्रेस के कोई भी विधायक के न शामिल होने पर है. इस मामले पर जदयू विधान पार्षद खालिद अनवर ने कहा 2025 के चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस में काफी उथल-पुथल और पार्टी में टूट है. एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है कांग्रेस के विधायक समझ चुके हैं बिहार में विकास नीतीश कुमार के साथ ही हो सकता है और नीतीश कुमार के कारवां के साथ कांग्रेस के विधायक भी साथ चलना चाहते हैं.
केंद्र की सहायता से आगे बढ़ाने का काम किया
नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा पर जदयू विधान पार्षद खालिद अनवर ने कहा नीतीश कुमार ने जो विकास किया है उसी विकास को लेकर यात्रा करते हैं. नीतीश कुमार ने कई यात्राओं को पहले भी किया है और बिहार में विकास उन यात्राओं के माध्यम से किया है. नीतीश कुमार भी यह यात्रा बिहार के विकास के लिए कर रहे हैं. विपक्ष जो नीतीश कुमार के यात्रा पर और बिहार के बदहाली का रोना रो रही है विपक्ष जब सत्ता में थी तब बिहार का क्या हाल था. नीतीश कुमार ने उसी बिहार को केंद्र के सहायता से आगे बढ़ने का काम किया है.
