पूर्णिया : मरंगा थाना के वसंत विहार में लड़की को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में समझौता कराने गए एक बड़े गल्ला व्यवसायी सूरज बिहारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शी सूरज बिहारी के गार्ड प्रेम सिंह ने कहा कि सूरज बिहारी समझौता कराने गए थे जहां वह लोगों से बात कर रहे थे तभी दूसरे पक्ष से 15 - 20 लोग आए और ताबड़तोड़ फिर फायरिग करने लगे और सूरज बिहारी को गोली मारकर हत्या कर डाली
निजी अस्पताल लाने के क्रम में हो गई मौत
वहीं प्रत्यक्षदर्शी सुबोध शर्मा ने कहा कि सरस्वती पूजा के दिन उनका बेटा जो सोशल मीडिया क्रियेटर है उन्होंने एक लड़की का वीडियो बनाया था और उस वीडियो को अपने फेसबुक पर अपलोड किया था. इसके बाद उस लड़की के प्रेमी ने उसके बेटे के साथ मारपीट की. इसी बात को लेकर आज सूरज बिहारी का छोटा भाई भी आया था तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की फिर जब समझौता करने के लिए सूरज बिहारी अपने गार्ड के साथ वहां पहुंचे तो बृजेश समेत दूसरे पक्ष के 15 _20 लोग आए और तावडतोड फायरिंग करने लगे और सूरज बिहारी को गोली मार दी. निजी अस्पताल लाने के दौरान सूरज बिहारी की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि लड़की के विवाद को लेकर ही यह घटना हुई है
आपसी विवाद में हत्या की वारदात, जांच जारी
वही मरंगा थाना प्रभारी कौशल कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में हत्या की बात सामने आई है. फिलहाल जांच चल रही है. सभी आरोपी फरार हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा और महापौर के पति जितेंद्र यादव ने कहा कि जिस तरह दिनदहाड़े हत्या की घटना हुई है यह कानून व्यवस्था पर सवाल उठाता है. नेवालाल चौक के पास आए दिन फायरिंग और इस तरह की घटनाएं होती है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. उन्होंने जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.
