☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Bihar

बिहार में सहकारी बैंकों के माध्यम से बीमा सेवाओं का विस्तार, राज्य सरकार की नई पहल

बिहार में सहकारी बैंकों के माध्यम से बीमा सेवाओं का विस्तार, राज्य सरकार की नई पहल

पटना. आज दिनांक 06.01.2026 को दी बिहार स्टेट को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड और इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के बीच बैंक मुख्यालय में बीमा संबंधी एकरारनामा संपन्न हुआ. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में डॉ. प्रमोद कुमार, माननीय सहकारिता मंत्री, बिहार सरकार की गरिमामयी उपस्थिति रही. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया.

किसानों के हित में बीमा को बढ़ावा

माननीय मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने इस अवसर पर कहा कि सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, सहकारी बैंकों के माध्यम से ‘सहकारी बीमा सेवाएँ’ नामक एक नई पहल के अंतर्गत बीमा को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहा है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर नागरिकों को स्वास्थ्य, जीवन, कृषि और दुर्घटना बीमा कवरेज प्रदान करना है. उन्होंने आगे बताया कि सहकारी बैंकों के विशाल नेटवर्क का उपयोग करते हुए वित्तीय समावेशन और रोजगार सृजन को बढ़ावा दिया जा रहा है. बैंकिंग सेवाओं के विस्तार के साथ-साथ अब सुरक्षित ऋण और सुरक्षित जीवन सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया जा रहा है. मंत्री महोदय ने बीमा को किसानों के लिए सरल, सुलभ और लाभदायक बनाने पर बल दिया और बीमा कंपनी से किसानों के हित में कार्य करने का अनुरोध किया. उन्होंने सभी पंचायतों में इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए भी निर्देश दिए.

बिहार स्टेट को-आपरेटिव बैंक अब कॉरपोरेट एजेंट

श्री मनोज कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार स्टेट को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड ने भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) से कॉरपोरेट एजेंट के रूप में कम्पोजिट निबंधन प्राप्त कर लिया है. इसके फलस्वरूप, बैंक अब सीधे अपने ग्राहकों और आम जनता को विभिन्न बीमा कंपनियों के उत्पाद उपलब्ध करा सकेगा. कम्पोजिट निबंधन के तहत बैंक सामान्य बीमा, स्वास्थ्य बीमा सहित सभी प्रकार के बीमा उपलब्ध कराने में सक्षम होगा. अब किसान और आम नागरिक अपनी नजदीकी बैंक शाखा से ही बीमा की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे.

इफको टोकियो एक प्रमुख संयुक्त उद्यम

इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) और जापान के टोकियो मरीन ग्रुप के बीच एक संयुक्त उद्यम है. भारत सरकार ने सहकारी क्षेत्र में इस कंपनी के साथ एकरारनामा करने के लिए सभी सहकारी बैंकों को पहले ही पत्र प्रेषित किया है.

एकरारनामा पर हस्ताक्षर

बिहार स्टेट को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड और इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के मध्य एकरारनामा पर बैंक की ओर से श्री श्रीन्द्र नारायण, उप महाप्रबंधक और कंपनी की ओर से श्री विपुल गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट, IFFCO Tokio ने हस्ताक्षर किए.

कार्यक्रम में डॉ. जितेन्द्र कुमार, माननीय विधायक सह अध्यक्ष, नालंदा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, श्री अभय कुमार सिंह, अपर सचिव, सहकारिता विभाग, बिहार, श्री मनोज कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सहकारी बैंक, श्री ए.के. पालीवाल, स्टेट हेड, IFFCO, श्री विपुल गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट, IFFCO Tokio, बैंक के उप महाप्रबंधक श्री श्रीन्द्र नारायण एवं श्री अंकित कुमार, साथ हीं IFFCO Tokio और बैंक के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Published at:06 Jan 2026 01:44 PM (IST)
Tags:Bihar news Bihar Latest NewsCM Nitidsh KumarBihar Govt.InsuranceBihar State Co-operative BanBihar State Co-operative BankCo-operative insurance initiativCo-operative insurance initiativeFarmers insurance schem IFFCO Tokio General Insurance
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.