मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR):मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा गांव में बेटी और नाती के सामने दामाद की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक के ससुर और पत्नी के मामा को गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस के अनुसार 12 जनवरी की देर रात बनघारा गांव में आयुष कुमार उर्फ जयराम कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्वी-01, सिवाईपट्टी थाना की पुलिस टीम और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलन किया गया. मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर सिवाईपट्टी थाना कांड संख्या 10/26 दर्ज किया गया.
पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्वी-01 के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. इसमे सिवाईपट्टी थाना की टीम भी शामिल थी.
टीम ने मानवीय और तकनीकी सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी शुरू की.इसी क्रम में 12 जनवरी को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.गिरफ्तार आरोपियों कि पहचान मृतक का ससुर प्रेम कुमार और मृतक की पत्नी का मामा अभिषेक कुमार उर्फ हंसलाल कुमार के रूप में हुई है.
प्रेम विवाह से नाराज़ थे घरवाले नाराज़ थे
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक आयुष कुमार ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व पड़ोस की ही स्वजातीय लड़की से प्रेम विवाह किया था. इस विवाह से नाराज होकर मृतक के ससुर ने पहले भी सिवाईपट्टी थाना में FIR दर्ज कराया था. प्रेम विवाह को लेकर लगातार पारिवारिक विरोध चल रहा था। इसी रंजिश में ससुर और पत्नी के मामा ने मिलकर हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया.गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.घटनास्थल से दो खोखे भी बरामद किए गए है पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
