पटना (PATNA): छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 17 से 20 जनवरी 2026 तक आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय गटका खेल प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया. बालक और बालिका दोनों वर्गों में बिहार टीम ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए कई पदक अपने नाम किए.
प्रतियोगिता के बालक वर्ग में बिहार टीम ने कड़े मुकाबले में पंजाब को हराकर कांस्य पदक हासिल किया. वहीं बालिका वर्ग में बिहार की टीम ने दिल्ली को पराजित कर कांस्य पदक जीतकर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई. इसके अलावा बालक वर्ग की थारी सोटी सिंगल स्पर्धा में भी बिहार के खिलाड़ियों ने जम्मू-कश्मीर को शिकस्त देकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.
फारी सोटी टीम स्पर्धा में बिहार टीम ने बेहतरीन तालमेल और तकनीक का प्रदर्शन करते हुए पंजाब को हराकर रजत पदक जीता. इस टीम में आकाश कुमार शर्मा, ऋषभ कुमार, शुभम कुमार और आयुष हर्ष राज शामिल रहे. वहीं बालिका वर्ग की फारी सोटी इंडिविजुअल स्पर्धा में कोमल जैन ने दिल्ली की खिलाड़ी को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया. पुरुष वर्ग की फारी सोटी इंडिविजुअल स्पर्धा में भी बिहार के खिलाड़ी ने जम्मू-कश्मीर को पराजित कर कांस्य पदक जीता.
बिहार के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर गटका एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने सभी पदक विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं महासचिव भोला कुमार थापा ने कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और अनुशासन का परिणाम है. उन्होंने कहा कि यह जीत केवल खिलाड़ियों की नहीं, बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व का विषय है और संघ आगे भी खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देता रहेगा.
