धनबाद(DHANBAD) | NEET की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा का पटना में संदेहास्पद मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एसआईटी अभी जांच कर रही है. घटना को लेकर बिहार में महिला सुरक्षा पर सवाल किये जा रहे है. यह मामला अब राजनीतिक भी होता जा रहा है. कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर नीतीश सरकार और बिहार पुलिस पर तेज हमला बोला है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि--- बिहार के लोगों में ये आम धारणा कायम हो रही है कि "शम्भू गर्ल्स हॉस्टल कांड में अगर किसी ने पुलिसिया जाँच से कोई उम्मीद लगा रखी है , तो वो मुगालते में जी रहा है ".
. ऐसी धारणा कायम होने की वाजिब वजहें भी हैं " घटना घटित हुए लगभग एक पखवारे का समय होने जा रहा है , उपलब्ध साक्ष्यों व् उजागर पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट से लगभग सब कुछ स्पष्ट है, फिर भी पुलिस के द्वारा पुलिसिया जाँच की आड़ में रोज एक नयी भटकाने, भ्रम पैदा करने वाली थ्योरी सामने रखी जा रही है.. हॉस्टल सचालकों , सहज सर्जरी नर्सिंग होम, प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल, प्रभात हॉस्पिटल के डॉक्टर सतीश , चित्रगुप्त नगर थाने की महिला पुलिस अधिकारी , पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक पर किसी भी प्रकार कोई पुख्ता कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है , मुख्य आरोपियों की अब तक नहीं हुई गिरफ़्तारी के सवाल पर भी सरकार के द्वारा गठित एसआईटी मौन है , बिहार के माननीय मुख्यमंत्री मौन हैं, गृह - मंत्री घिसा - पिटा जवाब दे कर औपचारिकता पूरी करते दिख रहे हैं "..
ऐसा प्रतीत होता है कि बिहार सरकार व् पुलिस जाँच की दिशा को लंबा खींच व् भटका कर मामले को ठंढा करने की कोशिश के साथ मामले की लीपापोती करने वाले आरोपियों एवं अभियुक्तों को किसी बड़े दबाब की वजह से बचाना चाह रही है.. !! उल्लेखनीय है कि छात्रा की मौत के बाद परिजन न्याय की गुहार कर रहे हैं. इस मामले में निष्पक्ष और जल्द जांच को लेकर सरकार पर दबाव भी बढ़ रहा है. राजनीतिक बयान बाजी ने भी सरकार की चुनौती को बढ़ा दी है. लोग नीतीश कुमार से यह मांग कर रहे हैं कि अपनी यात्रा रद्द करें और पटना लौटे, देखें -आपके सुशासन में क्या हो रहा है?
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
