TNP DESK- पटना में अपराधियों के हौसले एक बार फिर देखने को मिले, जब दिनदहाड़े बीच सड़क एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. कंकड़बाग थाना क्षेत्र के लोहियानगर इलाके में नेक्टर हॉस्पिटल के पास 22 वर्षीय गौरव कुमार की गला रेतकर और चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. गौरव बीए पार्ट-1 का छात्र था.
बदमाशों ने पहले गौरव को सड़क पर दौड़ाया, फिर उसे जमीन पर पटक दिया और इसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. सरेआम हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
गौरव मूल रूप से लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के रामनगर हृदनबिगहा गांव का रहने वाला था. उसके पिता पटना में कारोबार करते हैं और गौरव कुछ समय पहले ही गांव से पटना आया हुआ था.
मामूली विवाद से शुरू हुई खूनी वारदात
मृतक के भाई सौरव ने बताया कि मंगलवार की शाम MIG पार्क में गौरव ने एक युवक को चाय-सिगरेट लाने के लिए 200 रुपये दिए थे. युवक द्वारा रुपये नहीं लौटाने पर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर कुछ लड़कों ने गौरव को घेरकर पीटना शुरू कर दिया.
मारपीट के बाद गौरव लोहियानगर स्थित रानी स्टील शटर की दुकान पर आया और घटना की जानकारी अपने भाई को दी. परिजनों ने उसका इलाज कराया, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने देखा कि कुछ युवक दुकान और आसपास की रेकी कर रहे हैं.
हथियारों से लैस होकर पहुंचे बदमाश...
सौरव के अनुसार, बुधवार की सुबह 15 से 20 की संख्या में बदमाश स्टिक, फाइटर और चाकू लेकर दुकान पर पहुंचे. बदमाशों ने दुकान के गेट पर ही गौरव पर हमला कर दिया. बीच-बचाव करने आए परिजनों पर भी हमला किया गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए.
गंभीर रूप से घायल गौरव को तुरंत नेक्टर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद कंकड़बाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं. पुलिस का दावा है कि हत्या में शामिल चार को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
