टीएनपी डेस्क (TNP DESK): घर बैठे आसानी से होगा SIR, पर अगर आपको भी नहीं मिल रही 2003 की वोटर लिस्ट, तो यहाँ जान लें पूरी डीटेल. SIR यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन की प्रक्रिया 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रही है. प्रोसेस की आखिरी तारीख बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी गई है. 4 नवंबर से शुरू हुई यह प्रक्रिया लोगों को जरा मुश्किल लग रही है, क्योंकि इसमें 2003 की वोटर लिस्ट चाहिए होती है, जिसमें या तो आपका नाम हो या आपके माता-पिता का. ऐसा होने पर ही नाम नई वोट लिस्ट में रहेगा. इसलिए अभी पुरानी लिस्ट चेक करना बहुत जरूरी है. हालांकि, बहुत सारे लोगों को 2003 की वोटर लिस्ट नहीं मिल रही है, लेकिन आप चाहें तो इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. चलिए, प्रक्रिया देख लेते हैं.
2003 की पुरानी वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?
वेबसाइट खोलें- https://voters.eci.gov.in/
ऊपर ‘Services’ में जाएं.
'Search your name in Last SIR’ चुनें.
दो तरीके मिलेंगे – अपना राज्य चुनें या पूरा नाम डालें.
यदि आपने State वाला ऑप्शन चुना है तो इस प्रोसेस को फॉलो करें.
अपना जिला और विधानसभा क्षेत्र चुनें.
‘Final Roll’ पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको कैप्चा भरें.
PDF अपने आप डाउनलोड हो जाएगी.
फाइल खोलें और दूसरा पेज देखें. वहां अपना या परिवार का नाम ढूंढें.
यदि आप अपने या अपने पिता के नाम को डाल रहे हैं तो यह प्रोसेस फॉलो करें.
राज्य, जिला और विधानसभा चुनें.
2002-2003 में अपना पूरा नाम लिखें.
पिता या माता या पति का पूरा नाम लिखें.
रिश्ता चुनें (पिता/माता/पति).
2002-2003 में अपनी उम्र डालें.
इसके बाद ये कैप्चा को फिल करें.
इसके बाद आपके सामने जानकारी आ जाएगी.
अगर आप अभी की वोटर लिस्ट देखना चाहते हैं तो यह प्रोसेस फॉलो करें.
https://voters.eci.gov.in/
पर जाएं.
E-Roll PDF वाले ऑप्शन पर जाएं.
अपना राज्य, जिला और विधानसभा चुनें.
Final Roll PDF डाउनलोड करें.
फाइल खोलकर अपना नाम ढूंढें.
क्या है SIR का प्रोसेस? BLO से मदद ले सकते हैं.
अगर आप इन 12 राज्यों में रहते हैं तो जल्दी से 2003 की लिस्ट चेक करें. नाम न मिले तो अपने इलाके के बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से मिलें. वे घर-घर आ रहे हैं. SIR फॉर्म भरवाएंगे. यह फॉर्म नहीं भरा तो आपका नाम वोटर लिस्ट से हट सकता है.
