टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव करीब पहुंच चुका है. कांग्रेस और बीजेपी में जोरदार घमासान होगी, इससे तो तनीक भी शंका नहीं हैं. भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश की सत्ता पर काबिज है, लेकिन, उसके लिए आगामी चुनाव आसान नहीं रहने वाला है. चुनावी सर्वे में भी बीजेपी कांग्रेस के मुकाबले थोड़ी पिछड़ती नजर आ रही है. चैन्लस के सर्वे में कांग्रेस का हाथ मजबूत नजर आता है. हालांकि, अभी कुछ भी कहना और बोलना जल्दबाजी होगी, क्योंकि 17 तारीख की वोटिंग के बाद ही असल मिजाज और दांवों की परत खुलती नजर आयेगी.
17 तारीख को वोटिंग
एमपी के रण में जोशीले तकरीरे और सियासी वायदों से आसमान गूंज रहा है, सभी अपनी-अपनी जीत के दावों के साथ तूफानी प्रचार-प्रसार में मशगूल है. कमलनाथ औऱ दिग्विजय कांग्रेस की जीत का दावा करने से पीछे नहीं हट रहें हैं. तो उधर मामा यानि शिवराज सिंह चौहान भी पूरी ताकत के साथ बीजेपी को वापसी का दम भर रहें हैं. चुनाव के लिए वोटिंग 17 तारीख को होगी और मध्यप्रदेश में किसका राज होगा फैसला 3 दिसंबर को आएगा. लेकिन, उससे पहले टीवी चैनल्स के सर्वे में अलग-अलग नतीजे देखने को मिल रहे हैं. जहां भाजपा और कांग्रेस में सीधी लड़ाई दिखाई पड़ रही है. यहां सत्ता विरोधी लहर के साथ-साथ शिवराज पसंदगी और नापसंदगी भी देखने को मिल रही है.
तीन सर्वे में कांग्रेंस आगे
चुनाव से पहले जनता का क्या मूड है और किस तरफ झुकाव हैं. इसे लेकर टीवी चैन्लस सर्वे करते रहते हैं. अभी जो अलग-अलग आकलन सामने आया है. उसमे चार में से तीन में कांग्रेस पार्टी का झंडा लहरा रहा है, जबकि एक सर्वे में भाजपा बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आई है. तीन नवंबर को इंडिया टीवी-CNX ने जो सर्वे किया, उसमे बीजेपी को 119 सीटे मिलती दिखाई गई, जबकि कांग्रेस को दूसरे नंबर की पार्टी बताया गया. हालांकि, इसी चैनल ने 19 अक्टूबर को ओपनियन पोल किया था, तो बीजेपी को 115 और कांग्रेस को 110 सीट मिलती हुई दिखाई गई थी. जिसमे अन्य को 5 सीटें मिलने का भी जिक्र था.
टाइम्स नाउ के सर्वे में कांग्रेंस को बढ़त
टाइम्स नाउ नवभारत और ईटीजी के सर्वे में कांग्रेस बड़ी पार्टी बनकर उभरती हुई दिखाई पड़ी. मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा की सीट में कांग्रेस को 112 से 122 सीट मिलने का अनुमान जताया गया. वही, बीजेपी को 105 से 115 सीट मिलने की बात कही गई, जबकि अन्य के खाते में 3 सीट आने के आसार जताए गये. एबीपी-सीवोटर ने अक्टूबर महीने में भी सर्वे किया था, जिसमे कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती नजर आई. कांग्रेस को 113 से 125 सीट मिलने का अनुमान जताया गया. वही, बीजेपी को 104 से 116 सीट जीतने की बात कहीं गई, वही अन्य के खाते में भी 5 सीट का अनुमान जताया गया.
हालिया सर्वे में भारतीय जनता पार्टी का दावा मजबूत दिख रहा है. लेकिन, फैसला तो 3 दिसंबर के नतीजे के बाद ही मालूम पड़ेगा कि आखिर कौन सी पार्टी एमपी का रण में आगे रहेगी.