टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत समेत कई और देशों में करीब 2 घंटे सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp बंद रहने के बाद चालू हो चुका है. बता दें कि इस दौरान करोड़ों लोगों को ना तो मैसेज आ रहा था और रिसीव हो पा रहा था. हालांकि, फिलहाल Whatsapp से मैसेजिंग चालू हो चुकी है और लोग राहत की सांस ले रहे हैं.
बता दें कि Whatsapp प्लेटफ़ॉर्म में कुछ छोटी-मोटी रुकावटें आई थी जिसके बाद से ही यूजर्स को मैसेज भेजने और रिसीव करने में रोक लग गई थी. इंटरनेट कनेक्शन होने के बावजूद यूजर्स के मैसेजिंग ऐप पर मैसेज नहीं भेज पा रहे थें.ऐसा नहीं है कि Whatsapp स्मार्टफोन पर ही नहीं चल रहा था. बता दें कि व्हाट्सएप वेब पर भी मैसेज नहीं आ रहा था. इस दौरान यूजर्स को कनेक्टिविटी की समस्या का सामना करना पड़ा अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये परेशानी क्यों और किस वजह से आई थी. मेटा कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, "हम जानते हैं कि कुछ लोगों को संदेश भेजने में समस्या हो रही है और हम जल्द से जल्द सभी के लिए व्हाट्सएप को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं." बता दें कि इस दौरान ट्विटर पर #whatsappdown ट्रेंड कर रहा था. लोगों ने उनके ट्विटर हैंडल पर अपनी राय और मीम्स की बाढ़ ला दी थी.