मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR): शादी को लेकर लोगों के मन में अलग-अलग सपने होते हैं. सभी अपनी शादी को स्पेशल बनाने के लिए एक स्पेशल जगह की तलाश करते हैं. जहां पूरे भव्य तरीके से लोग शादी विवाह का कार्यक्रम संपन्न करते हैं. जहां बैंड-बाजा, लाइट, नाच-गाना के साथ चमक-धमक रहती है, लेकिन आज हम बिहार की एक ऐसी स्पेशल शादी के बारे में बताने वाले हैं जो अस्पताल में रचाई गई है.
बिहार की अनोखी शादी
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक अनोखी शादी की तस्वीर सामने आई है. जिसमें एक दूल्हा और दुल्हन अस्पताल के मंदिर में शादी के सात फेरे लेते हुए नजर आ रहे हैं. अब ऐसी क्या मजबूरी आन पड़ी थी, कि इन दोनों को अस्पताल में ही सात फेरे लेने पड़ गए. आज हम आपको इसकी पूरी हैरान करनेवाली सच्चाई बतानेवाले हैं.
पढ़ें हैरान करनेवाली सच्चाई
दरअसल मुजफ्फरपुर के SKMCH में एडमिट दादी की आखिरी इच्छा को पूरा करने के लिए एक युवक ने अस्पताल के मंदिर में ही शादी रचाई. शादी के बाद लाल जोड़े में पत्नी संग पोता ICU में पहुंचा और दादी का आशीर्वाद लिया. नवविवाहित दंपती को आशीर्वाद देने के 2 घंटे बाद ही बुजुर्ग महिला का निधन हो गया.
पोते की शादी देखना चाहती थी दादी
जानकारी के मुताबिक, मिठनपुरा की रहनेवाली 79 साल की रीता देवी काफी बीमार थी. परिजनों ने उन्हें 5 दिनों पहले SKMCH के ICU में एडमिट कराया था. अस्पताल में एडमिट कराए जाने के बाद से रीता देवी बार-बार बोल रही थी कि मेरी आखिरी इच्छा पोते अभिषेक की शादी देखना है बस, भगवान मेरी ये अंतिम इच्छा पूरी कर दें. इसी को पूरा करने के लिए युवक ने अस्पताल में ही शादी रचा ली.