दिल्ली (DELHI): देश की राजनीति में इन दिनों डिग्री की लड़ाई चल रही है.सभी पार्टी के नेता एक दुसरे पर फर्जी डिग्री रखने का आरोप लगाने में व्यस्त हैं.आये दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस तरह का आरोप विपक्षी पार्टी लगाती रहती है. जिसमे दिल्ली के सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी की डीग्री पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर जांच की जाती है तो इनकी डीग्री फर्जी निकलेगी.
दिल्ली के उपराज्यपाल और सीएम अरविंद में जुबानी जंग तेज
इस पर जवाब देते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल को जवाब देते हुए कहा हैं कि डीग्री का घमंड नहीं करना चाहिए. क्योंकि ये बात साबित हो चुकी है कि लोग आईआईटी पढ़कर भी अनपढ़ ही रहते हैं.जिसके बाद पीएम से हटकर ये लड़ाई सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच छिड़ गई है.
अरविंद केजरीवाल ने पीएम के डीग्री को बताया था फर्जी
आपको बताये कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम के डीग्री को फर्जी बताते हुए जांच की मांग की थी.जिसको गुजरात हाईकोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग के सात साल पुराने मामले को रद्द कर दिया था.जिसमे गुजरात विश्वविद्यालय से पीएम की डीग्री की जानकारी देने की मांग की गई थी.अदालत ने केजरीवाल पर 25 हजार का जुर्माना लगाया था.