टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एमसीडी चुनाव के लिए मतदान रविवार सुबह से जारी है. सुबह 8.30 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5.30 बजे तक चलेगा. इसके लिए 13600 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है.
कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा मतदान
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जामा मस्जिद क्षेत्र में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. एमसीडी चुनाव में एक करोड़ 46 लाख से अधिक मतदाता हैं.
महत्वपूर्ण माना जा रहा चुनाव
एमसीडी यानी दिल्ली नगर निगम का चुनाव, भाजपा और आम आदमी पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वैसे कांग्रेस ने भी इस चुनाव में पूरी ताकत लगाई हुई है. प्रमुख क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. इस चुनावी जंग में 104 महिला प्रत्याशी भी हैं. मतों की गणना 7 दिसंबर को होगी.