टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में दर्दनाक हादसा हुआ है. सियोल में हैलोवीन पार्टी के दौरान हार्ट अटैक पड़ने से अबतक 155 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार योनहाप समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि दक्षिण कोरिया में हैलोवीन भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 155 हो गई है. जिसमें 145 लोग घायल हुए हैं. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में पैक्ड हैलोवीन पार्टी के दौरान यह भगदड़ हुई. इस हैलोवीन पार्टी में एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे. हताहतों की संख्या में और वृद्धि होने की उम्मीद है.
हैलोवीन मनाने के लिए दक्षिण कोरियाई राजधानी के मध्य जिले में भारी भीड़ के आने के बाद भगदड़ मच गई. कोरोना प्रोटोकॉल के प्रतिबंधों में ढील के बाद देश में यह सबसे बड़ी गैदरिंग बताया जा रही है. अधिकारियों को सांस लेने में कठिनाई की शिकायत को लेकर कम से कम 81 कॉल मिली. सरकार ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. किन कारणों से यह हादसा हुआ और किनकी लापरवाही है, इन सब की रिपोर्ट मांगी गई है.