टीएनपी डेस्क(TNPDESK) : अभी अभी तो जेन ज़ी (Gen Z) युवाओं ने सिचुएशनशिप समझना शुरू ही किया था कि सोशल मीडिया उनके लिए एक नया रिलेशनशिप टर्म 'बॉयसोबर' (Boysober) लेकर आ गया है. डेटिंग, ब्रेकअप, और सिचुएशनशिप के बाद रिलेशनशिप का यह नया टर्म सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ऐसे युवा जो डेटिंग, सिचुएशनशिप, एक्स, हुक-अप और यहां तक कि डेटिंग एप्स से ब्रेक ले रहे हैं तो उन्हें 'बॉयसोबर' (Boysober) कहा जा रहा है. आज के दौर में सोशल मीडिया जहां लोगों का मिलना आसान कर रही है तो वहीं रिश्तो से दूर जाने के लिए भी नए नए आइडियाज दे रही है. उन्हीं में से ये नया टर्म आया है बॉयसोबर का. सोशल मीडिया के जमाने में नए ट्रेंड्स का आना बड़ी बात नहीं है. खासकर की इस जेन ज़ी जनरेशन जिनका आधा से ज्यादा समय सोशल मीडिया ट्रेंड्स फॉलो करने में जा रहा है. ऐसे में इस जेन ज़ी (Gen Z) जनरेशन के लिए ऑनलाइन डेटिंग ट्रेंड के अलावा अब बॉयसोबर ट्रेंड भी जुड़ गया है.
क्या है बॉयसोबर (Boysober)
बॉयसोबर (Boysober) नाम सुनते ही ऐसा लगता है कि यह ट्रेंड केवल महिलाओं के लिए है, लेकिन आपको बता दें कि, यह ट्रेंड जेंडर-न्यूट्रल है. इस बॉयसोबर टर्म का मतलब है कि टॉक्सिक रिलेशनशिप, सिचुएशनशिप, डेटिंग से छुटकारा पाना. हालांकि, यह ट्रेंड युवाओं को सेल्फ लव करने कि भी सलाह दे रहा है.
कहां से शुरू हुआ ट्रेंड
सबसे पहले अमेरिकी कॉमेडियन होप वुडार्ड ने बॉयसोबर (Boysober) शब्द निकाला था, जिसके बाद यह टर्म युवाओं के बीच काफी हिट हो गया. टिकटॉक पर होप वुडार्ड ने पोस्ट भी किया कि 2024 में बॉयसोबर रूल्स है यानि कि कोई डेट नहीं, कोई एक्स नहीं, कोई सिचुएशनशिप नहीं, कोई डेटिंग ऐप्स नहीं. होप वुडार्ड का मानना है कि अगर कोई आपके दिमाग की जगह ले रहा है तो आप सिंगल नहीं हैं. वहीं, बहुत से लोग वुडार्ड की बात से सहमत भी हो रहे हैं और इस ट्रेंड में शामिल भी हो गए और इस तरह यह इंटरनेट पर काफी पॉपुलर हो गया है.